scorecardresearch

Archean Chemical: लिस्टिंग के ठीक पहले ग्रे मार्केट में क्रेज, IPO में हाथ लगे हैं शेयर तो ऐसे बनाएं मुनाफे की स्‍ट्रैटेजी

Archean Chemical के लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज है. लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 20 से 25 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है.

Archean Chemical के लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज है. लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 20 से 25 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Archean Chemical: लिस्टिंग के ठीक पहले ग्रे मार्केट में क्रेज, IPO में हाथ लगे हैं शेयर तो ऐसे बनाएं मुनाफे की स्‍ट्रैटेजी

स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी Archean Chemical Industries की बाजार में 21 नवंबर को लिस्टिंग होगी.

Archean Chemical Industries Listing Day Strategy: स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemical Industries) की बाजार में 21 नवंबर यानी सोमवार को लिस्टिंग होने जा रही है. लिस्टिंग के पहले ही ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज बना हुआ है. लिस्टिंग डे पर निवेशकों को 20 से 25 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है. इस आईपीओ को निवेशकों का भी जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला था. फिलहाल अगर आईपीओ में आपके हाथ शेयर लगे हैं तो आपकी मुनाफे की क्‍या स्‍ट्रैटेजी होनी चाहिए.

लिस्टिंग गेंस को लॉक कर लें

Archean Chemical Industries के सीनियर टेक्निकल एनालिस्‍ट, प्रवेश गौर का कहना है कि यह ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और सल्फेट पोटाश इंडस्‍ट्री में एक बड़ी कंपनी है. यह वित्त वर्ष 2021 में 2.7 मिलियन मीट्रिक टन निर्यात के साथ भारत की लीडिंग और सबसे बड़ा औद्योगिक नमक उत्पादक था. इसके 13 देशों में 18 ग्‍लोबल और 24 डोमेस्टिक ग्राहक हैं. निवेशकों ने भी इस इश्‍यू को पॉजिटिव रिस्‍पांस दिया है. वर्तमान जीएमपी 90 या इश्यू प्राइस से 22 फीसदी प्रीमियम पर है.

Advertisment

एनुअलाइज्‍ड वित्त वर्ष 2022 की संख्या के आधार पर यह इश्‍यू P/E of 22.82 पर वैल्‍यूड हैकंपनी अपनी ग्रोथ आउटलुक के चलते इस प्रीमियम मल्टीपल की हकदार भी है. इसके अलावा, हाई ग्रोथ और मार्जिन की स्थिरता को समाप्त करने के लिए 3 साल के आंकड़े अपर्याप्त हैं. इसलिए, निवेशकों को सलाह है कि कंपनी के वाजिब वैल्‍युएशन और स्‍पेशिएलिटी केमिकल इंडस्‍ट्री में उपस्थिति के कारण लिस्टिंग गेंस को लॉक कर लें.

Five Star Business Finance का शेयर करा सकता है नुकसान, ग्रे मार्केट में कोई हलचल नहीं, लिस्टिंग डे पर क्‍या करें?

GMP: ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर

Archean Chemical Industries का शेयर लिस्टिंग के ठीक पहले ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 407 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 497 से 500 रुपये के बीच होने के संकेत मिल रहे हैं. यानी इश्‍यू प्राइस की तुलना में लिस्टिंग पर 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

निवेशकों का मिला था अच्‍छा रिस्‍पांस

Archean Chemical Industries के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला था. यह ओवरआल 32 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 9.96 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍स 14.90 गुना भरा है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 48.91 गुना भरा है. Archean Chemical Industries देश में स्पेशियलिटी मरीन केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है. यह गुजरात के तट पर स्थित कच्छ के रण में अपने नमकीन भंडार से अपने प्रोडक्‍ट का उत्पादन करती है.

IPO के बारे में

Archean Chemical ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इश्‍यू का साइज 1462 करोड़ रुपये था. इसमें 805 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू के लावा मौजूदा प्रमोटर्स, शेयरहोल्डर्स की ओर से 1,61,50,00 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.

(Disclaimer: IPO को लेकर सलाह एक्‍सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Ipo