scorecardresearch

अरविंद लिमिटेड लॉन्च करेगी एंटी वायरल फैब्रिक्स और गारमेंट्स, 30 मिनट में खत्म हो जाएगा वायरस

एंटीवायरल टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भारत में पहली बार होगा.

एंटीवायरल टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भारत में पहली बार होगा.

author-image
FE Online
New Update
Arvind Limited announced to launch Anti-Viral fabrics and garments under its brand Intellifabrix, 99.99 pc reduction of virus in 30 minutes

Arvind Limited announced to launch Anti-Viral fabrics and garments under its brand Intellifabrix, 99.99 pc reduction of virus in 30 minutes कंपनी PPE सूट्स और मास्क की भी मैन्युफैक्चरिंग कर रही है.

टेक्सटाइल व अपैरल कंपनी अरविंद लिमिटेड (Arvind Limited) एंटी वायरल शर्टिंग और सूटिंग फैब्रिक्स, रेडीमेड गारमेंट्स और फेसमास्क बनाएगी. कंपनी ने कहा है कि इससे भारतीय ग्राहकों को कोविड19 से लड़ने में मदद मिलेगी. कंपनी इन्हें “Intellifabrix” ब्रांड के तहत उतारेगी. एंटीवायरल टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भारत में पहली बार होगा.

Advertisment

भारत में एंटीवायरल प्रॉडक्ट्स लाने के लिए अरविंद लिमिटेड ने स्विट्जरलैंड की टेक्सटाइल इनोवेशन फर्म HeiQ Materials AG और ताइवान की दिग्गज केमिकल कंपनी M/S Jintex Corporation के साथ साझेदारी की है.

कपड़ों पर 2 दिन तक एक्टिव रह सकता है वायरस

रिसर्च से सामने आया है कि कपड़ों पर वायरस और बैक्टीरिया 2 दिन तक एक्टिव रह सकते हैं. अरविंद लिमिटेड का दावा है कि HeiQ Viroblock प्रक्रिया से प्रोसेस्ड कपड़े वायरस को रोकते हैं और कॉन्टैक्ट में आने पर उसे खत्म कर देते हैं. इससे कपड़ों के जरिए वायरस फैलने की संभावना कम हो जाती है. दावा है कि HeiQ Viroblock केवल 30 मिनट में वायरस का 99.99% खात्मा कर देती है.

RIL राइट्स इश्यू: मुकेश अंबानी को मिले 5.52 लाख शेयर, पत्नी और बेटे-बेटियों के हिस्से में क्या आया

30 धुलाई तक रहेगा असर

एंटीवायरल टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि केमिकल से प्रोसेस किए गए कपड़ों पर इसका असर घर पर 30 धुलाई तक बना रहता है. लेकिन धुलाई जेंटल यानी सौम्य होनी चाहिए. अरविंद लिमिटेड के ये एंटीवायरल कपड़े जल्द लॉन्च होंगे और फैशनेबल भी होंगे. कंपनी PPE सूट्स और मास्क की भी मैन्युफैक्चरिंग कर रही है.