/financial-express-hindi/media/media_files/DvAQwWHIf0nCyyc1Kaie.jpg)
Awfis Space Solutions Price Band : कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-386 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
Awfis Space IPO : शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में शामिल आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) और पीक XV के निवेश वाली कंपनी एफिस स्पेस सॉल्यूशन (Awfis Space Solutions IPO) का आईपीओ निवेश के लिए अगले हफ्ते 22 मई को खुल रहा है. इसे 27 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-386 रुपये प्रति शेयर (Awfis Space Solutions Price Band) तय किया है. आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर के अलावा ओएफएस (OFS) भी शामिल है. शेयर की लिस्टिंग 30 मई को होगी.
आईपीओ का साइज
Awfis Space के आईपीओ का साइज (Awfis Space Solutions IPO Size) करीब 598.93 करोड़ रुपये है. इसमें 128 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं ओएफएस के जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर और प्रमोटर्स करीब 1,22,95,699 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. इन प्रमोटर में पीक XV भी शामिल हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 21 मई को खुलेगा. आईपीओ में बिड साइज 39 शेयरों का है. कंपनी में प्रमोटर्स की 41.53 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 58.47 फीसदी हिस्सेदारी है.
किसके लिए कितना रिजर्व
Awfis Space के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. ICICI Securities Limited, Axis Capital Limited, Iifl Securities Ltd और Emkay Global Financial Services इस आईपीओ के लीड मैनेजर्स और मर्चेंट बैंकर हैं. जबकि Bigshare Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार है.
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 के लिए कंपनी का रेवेन्यू और एक्सपेंस 216.02 करोड़ और 258.66 करोड़ था. वहीं तब कंपनी को 42.64 करोड़ का घाटा हुआ था. वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू, खर्च और घाटा 278.71 करोड़, 335.87 करोड़ और 57.16 करोड़ था. वित्त वर्ष 2023 में ये आंकड़े 565.79 करोड़, 612.42 करोड़ और 46.64 करोड़ रहे. जबकि वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और घाटा 633.69 करोड़, 652.64 करोड़ और 18.94 करोड़ रहा है.
आईपीओ में जरूरी तारीख
IPO खुलने का दिन : 22 मई, 2024
IPO बंद होने का दिन : 27 मई, 2024
शेयर अलॉटमेंट : 28 मई, 2024
रिफंड : 29 मई, 2024
डीमैट अकाउंट में क्रेडिट : 29 मई, 2024
IPO लिस्टिंग : 30 मई, 2024