/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/12/NWzLYf599ie4dPkD6IkK.jpg)
Ashok Leyland Sales : Q3FY25 में अशोक लेलैंड का एक्सपोर्ट वॉल्यूम सालाना बेसिस पर 33 फीसदी बढ़कर 4,151 यूनिट हो गया. (Reuters)
Ashok Leyland Stock Price : आज दिग्गज ऑटो शेयर अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है और यह करीब 8 फीसदी मजबूत होकर 220 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. कंपनी ने आज फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं, जो बेहद मजबूत रहे हैं. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है, जिसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. कंपनी का मुनाफा तीसरी तिमाही में करीब 32 फीसदी बढ़कर 762 करोड़ रुपये रहा, जो रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा रहा है.
रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा और रेवेन्यू
अशोक लेलैंड को दिसंबर तिमाही में 762 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा हुआ है, जो आलटाइम हाई है. यह सालाना बेसिस पर 32 फीसदी ज्यादा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 570 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यह लाभ विशेष रूप से विदेशी बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण हुआ है. वहीं कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 2.7 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9,273 करोड़ रुपये था.
एक्सपोर्ट वॉल्यूम 33 फीसदी बढ़ा
Q3FY25 में अशोक लेलैंड का एक्सपोर्ट वॉल्यूम सालाना बेसिस पर 33 फीसदी बढ़कर 4,151 यूनिट हो गया. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,128 यूनिट था. कंपनी का EBITDA सालाना बेसिस पर 8.7 फीसदी बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये हो गया. जबकि कंपनी का मार्जिन 12 फीसदी से सुधरकर 12.8 फीसदी हो गया. कंपनी ने लगातार 8वीं तिमाही में EBITDA में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल किया है.
कुल खर्च बढ़कर 10,937.89 करोड़
कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 10,937.89 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,155.07 करोड़ रुपये था. अशोक लेलैंड ने बताया कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में इनकम और मुनाफे के मामले में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि प्रॉफिटेबिलिटी में हम जो लगातार ग्रोथ कर रहे हैं, वह हाई क्वालिटी वाले उत्पादों की वजह से है, साथ ही मजबूत कस्टमर बेस भी इसमें योगदान दे रहा है.