/financial-express-hindi/media/post_banners/vGv9dQvsHACk4JKXw2w8.jpg)
Fund raising plan is in progress for Switch Mobility (Unlisted), the E-CV arm of AL.
Ashok Leyland Stock Price: ऑटो शेयर Ashok Leyland के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 7 फीसदी मजबूत होकर 140 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 130 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 4 गुना बढ़कर 901 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रेवेन्यू में 25 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार को पसंद आ गए हैं, जिससे आज शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हें और इसमें 30 फीसदी रिटर्न की गुंजाइश देख रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Ashok Leyland में 150 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर में 145 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Ashok Leyland का Q4FY22 EBITDA सालाना आधार पर 45 फीसदी बढ़कर 780 करोड़ रहा है जो अनुमान से बेहतर है. रेवेन्यू 25 फीसदी बढ़ा है जो अनुमान से 3 फीसदी ज्यादा है. डोमेस्टिक CV इंडस्ट्री वॉल्यूम FY22-24E के दौरान 17% CAGR से बढ़ने का अनुमान है. यह भी अनुमान है कि कंपनी का मार्केट शेयर FY22E में मौजूदा 16 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो गया है. FY22-24E के दौरान कंपनी का रेवेन्सू और EBITDA CAGR 27 फीसदी और 87 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च 24E तक कंपनी लगभग कर्जमुक्त हो सकती है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Ashok Leyland के शेयर में 170 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि Ashok Leyland का Q4FY22 EBITDA मार्जिन बढ़कर 9 फीसदी पर आ गया है, जो सरप्राइजिंग है. इसके 6 फीसदी पर रहने का अनुमान था. कंपनी का फ्लीट यूटिलाइजेशन में भी सुधार हुआ है. इकोनॉमिक रिकवरी का आगे कंपनी को फायदा होगा. CV साइकिल रिकवरी थीम का फायदा लेने के लिए कंपनी अच्छी पोजिशन में है. कंपनी का M&HCV वॉल्यूम FY22-FY24E में 28 फीसदी CAGR से रिकवर हो सकता है. FY24E में कंपनी का अपने सेग्मेंट में मार्केट शेयर 31 फीसदी हो सकता है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर में 170 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार Ashok Leyland अभी 19.8x FY24E P/E और 10.9x EV/EBITDA के वैल्युएशन पर है. रिकवरी साइकिल का इसे आगे फायदा मिलेगा. कंपनी रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)