scorecardresearch

Stock Tips: इन 3 शेयरों को बेचने में है भलाई, 1 महीने में 14% तक आ सकती है गिरावट

Top Buy & Sell Idea: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों का सेंटीमेंट बिगड़ा है. इनमें 1 महीने में गिरावट का अनुमान है.

Top Buy & Sell Idea: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों का सेंटीमेंट बिगड़ा है. इनमें 1 महीने में गिरावट का अनुमान है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
top buy and sell idea, stock tips

Stocks Idea: शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

Top Sell & Buy Stocks Idea: शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कोविड 19 का एक बार फिर डर बाजारों में दिखने लगा है. वहीं मंदी की आशंका भी बाजार सेंटीमेंट खराब कर रही है. इसी वजह से रिकॉर्ड हाई टच करने के बाद स्‍टॉक मार्केट में एक बार फिर वोलेटिलिटी हावी है. बाजार में अनिश्चितताएं अभी भी कायम हैं. कोविड 19, महंगाई, जियोपॉलिटिकल टेंशन के अलावा संभावित मंदी पर बाजार की नजरें रहेंगी. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर सिर्फ क्‍वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. इस बीच कुछ शेयरों का सेंटीमेंट बिगड़ा है. इनमें 1 महीने में गिरावट का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है.

Ashok Leyland(Jan Future)

CMP: 138 रुपये
Sell Range: 140-144 रुपये
Stop loss: 148 रुपये
Downside: (-8%)-(-14%)

Advertisment

Ashok Leyland ने वीकली टाइमफ्रेम पर 142 के लेवल के आस पास से हेड एंड सोल्‍जर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर अभी वीकली चार्ट पर लोअर हाई लो बना रहा है. यह निगेटिव ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बियरिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 130-122 का लेवल टच कर सकता है.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, Alkem Lab, PNB, SJVN, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Tata Steel Ltd (Jan Future)

CMP: 103 रुपये
Sell Range: 105-109 रुपये
Stop loss: 113 रुपये
Downside: (-11%)-(-21%)

Tata Steel के शेयर ने वीकली टाइम फ्रेम पर मजबूत बियरिश कैंडल के साथ एसेंडिंग ट्रांएगल पैटर्न का ब्रेक‍आउट किया है. यह शेयर में निगेटिव ट्रेंड दिखा रहा है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बियरिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 95-85 का लेवल दिखा सकता है.

RIL का शेयर 3050 रु के जाएगा पार, रिलांयस रिटेल और Jio से बिजनेस को मिलेगा बूस्‍ट

ITC Ltd (Jan Future)

CMP: 329 रुपये
Sell Range: 332-338 रुपये
Stop loss: 349 रुपये
Downside: (-9%)-(-12%)

ITC ने वीकली टाइम फ्रेम पर रेंज बाउंड कंसोलिडेशन पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर 330-360 की रेंज में कंसोलिडेट हो रहा था. इस हफ्ते शेयर ने कंसोलिउेशन के लोअर बैंड का ब्रेकआउट किया है, जो दिखाता है कि इसमें गिरावट बढ़ साकती है. शेयर अभी अपने 20, 50 और 100 दिनों के की एवरेज से नीचे है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बियरिश मारेड में है. शेयर में जल्‍द ही 305-295 रुपये तक गिरावट आ सकती है.

Cipla Ltd

CMP: 1126 रुपये
Buy Range: 1120-1098 रुपये
Stop loss: 1070 रुपये
Upside: 7% –11%

वीकली चार्ट पर Cipla ने मल्‍टीपल 1080-1070 के लेवल के आस पास से रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी डेली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है. यह पॉजिटिव ट्रेंड दिखाता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 1185-1230 का लेवल टच कर सकता है.

Stock Tips Itc Ltd Itc Tata Steel Shares Cipla Ashok Leyland