/financial-express-hindi/media/post_banners/e3RMr1XEITb4LM7NoHCD.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Ashok Leyland, United Breweries, Anupam Rasayan, ONGC, Nazara Technology, HCL Tech, Bajaj Finserv, Campus Activewear, Mazagon Dock Shipbuilders, LTIMindtree, Landmark Cars, JB Chemicals and Pharmaceuticals, Samvardhana Motherson International, Nureca, Gujarat Cotex, Shemaroo Entertainment जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Ashok Leyland
प्रमुख कमर्शियल वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलेंड अगले 3 से 5 साल में अपने सभी उत्पाद वैकल्पिक ईंधन के साथ पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने यह जानकारी दी. हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख और देश की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी की योजना अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपना कारोबार फैलाने की है.
United Breweries
नीदरलैंड्स की शराब विनिर्माता हेनेकेन के स्वामित्व वाली यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (यूबीएल) ने विवेक गुप्ता को अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. यूबीएल ने गुरूवार को गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की है. गुप्ता की नियुक्ति 25 सितंबर से अगले पांच साल के लिए प्रभावी होगी.
Anupam Rasayan
खास तरह के रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के तौर पर गोपाल अग्रवाल को नियुक्त किया गया है. कंपनी ने कहा कि अग्रवाल की नियुक्ति 11 सितंबर से प्रभावी होगी. चार्टर्ड अकाउंटेंट अग्रवाल इससे पहले एडलवाइज में निवेश बैंकिंग कारोबार के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक थे.
ONGC
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी अपनी पेट्रोरसायन फर्म ओपल में करीब 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है जिसके बाद गैस कंपनी गेल इंडिया इससे अलग हो जाएगी. गुजरात के दाहेज में एक बड़े पेट्रोरसायन संयंत्र का परिचालन करने वाली ओएनजीसी पेट्रो-एडिशंस लिमिटेड (ओपल) में ओएनजीसी की हिस्सेदारी फिलहाल 49.36 फीसदी है. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड के पास 49.21 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि बाकी 1.43 फीसदी हिस्सेदारी गुजरात राज्य पेट्रोरसायन निगम (जीएसपीसी) के पास है.
Nazara Technology
एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. नजारा टेक्नोलॉजीज ने बताया कि एसबीआई एमएफ निजी नियोजन के माध्यम से उसके इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को लेकर सहमत हुआ है. गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया मंच ने कहा कि इन शेयरों का अंकित मूल्य 4 रुपये है. कंपनी एसबीआई एमएफ को निजी नियोजन के आधार पर 714 रुपये प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 409.99 करोड़ रुपये होगा.
HCL Tech
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दुनियाभर में अपने आईटी परिदृश्य को आधुनिक बनाने और क्लाउड नीत डिजिटल बदलाव को बढ़ावा देने के लिए जर्मन कंपनी सीमेंस एजी के साथ एक मल्टी ईयर मैनेज्ड सार्वजनिक क्लाउड सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. समझौते के आकार की जानकारी साझा नहीं की गई है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एचसीएलटेक सीमेंस के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सार्वजनिक क्लाउड परिदृश्य को स्वचालित बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.
Bajaj Finserv
सहायक कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अगस्त के लिए सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 1,677.87 करोड़ रुपये और चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त तक प्रीमियम 9,228.81 करोड़ रुपये की घोषणा की. सहायक कंपनी बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का अगस्त के लिए कुल प्रीमियम 926.41 करोड़ रुपये और चालू वित्त वर्ष (FY24) में अगस्त तक प्रीमियम 3,828.06 करोड़ रुपये रहा.