scorecardresearch

Asia Index : एशिया इंडेक्स ने लॉन्च किए BSE 1000 समेत 5 नए इंडेक्स, निवेशकों को कैसे मिलेगा फायदा

Asia Index 5 New Indices : बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एशिया इंडेक्स ने 5 नए इंडेक्‍स के लॉन्च की घोषणा की है. ये 5 नए इंडेक्‍स मार्केट पार्टिसिपेंट को अगली पीढ़ी की उभरती कंपनियों की ग्रोथ क्षमता का लाभ उठाने का अवसर देते हैं.

Asia Index 5 New Indices : बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एशिया इंडेक्स ने 5 नए इंडेक्‍स के लॉन्च की घोषणा की है. ये 5 नए इंडेक्‍स मार्केट पार्टिसिपेंट को अगली पीढ़ी की उभरती कंपनियों की ग्रोथ क्षमता का लाभ उठाने का अवसर देते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Power Finance Corporation, PFC, PFC Stock Price Today, PFC Results

BSE 1000 : इंडेक्स बीएसई ऑलकैप के भीतर 1000 सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विड भारतीय कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है. (Freepik)

Asia Index launches BSE 1000 : बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने 5 नए इंडेक्‍स के लॉन्च की घोषणा के साथ अपने ब्रॉड मार्केट फैमिली का विस्तार किया है. ये 5 नए इंडेक्‍स मार्केट पार्टिसिपेंट को अगली पीढ़ी की उभरती कंपनियों की ग्रोथ क्षमता का लाभ उठाने का अवसर देते हैं. एशिया इंडेक्स ने एक बयान में कहा कि नए इंडेक्‍स को लार्जकैप कंपनियों से लेकर माइक्रोकैप कंपनियों तक के प्रदर्शन व ग्रोथ की संभावनाओं को दिखाने के लिए बनाया गया है. नए इंडेक्‍स की जानते हैं डिटेल.... 

बीएसई 1000 : इंडेक्स बीएसई ऑलकैप के भीतर 1000 सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विड भारतीय कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है.

Advertisment

बीएसई नेक्स्ट 500 : यह इंडेक्स बीएसई 1000 के भीतर उन 500 कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है, जो बीएसई 500 का हिस्सा नहीं हैं.

बीएसई 250 माइक्रोकैप : यह इंडेक्स बीएसई नेक्स्ट 500 के भीतर 250 सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विड कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है.

बीएसई नेक्स्ट 250 माइक्रोकैप : यह इंडेक्स बीएसई नेक्स्ट 500 के भीतर 250 कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है, जो बीएसई 250 माइक्रोकैप का हिस्सा नहीं हैं.

बीएसई 1000 मल्टीकैप इक्वल साइज वेटेड (25%) : यह एक कंबाइंड इंडेक्‍स है, जिसमें बीएसई 100 लार्जकैप टीएमसी, बीएसई 150 मिडकैप, बीएसई 250 स्मॉलकैप और बीएसई नेक्स्ट 500 के घटक शामिल हैं. इन साइज  सेग्मेंट में से हर एक को समान रूप से 25% वेट किया जाता है और साइज सेग्मेंट के घटकों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर वेट किया जाता है.

ग्रोथ का लाभ लेने का अवसर

इन इंडेक्‍स के लॉन्च पर एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ आशुतोष सिंह ने कहा कि हमें देश में पहला 1000 स्टॉक इंडेक्स लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. बीएसई 1000, भारत के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन का करीब 95% दर्शाता है. भारतीय कैपिटल मार्केट की लगातार हो रही ग्रोथ के साथ, बीएसई नेक्स्ट 500 जैसे इंडेक्‍स का होना महत्वपूर्ण है, जो बीएसई 1000 में शामिल 501 से 1000 तक के 500 शेयरों के प्रदर्शन को दर्शाता है.।

जैसे-जैसे बाजार में भागीदारी बढ़ती है, लिक्विडिटी में सुधार होता है, और प्रोग्रेसिव और इन्‍वेस्‍टर्स ओरिएंटेड रेगुलेटरी बदलाव के कारण निवेशकों का भरोसा मजबूत होता है, ये इंडेक्‍स बाजार सहभागियों को इन उभरती कंपनियों की ग्रोथ का लाभ लेने का अवसर प्रदान करेंगे. ऐतिहासिक ट्रेंड और क्लासिफिकेशन डेटा लगातार प्रदर्शित करते हैं कि भारत के कई स्थापित मिडकैप और लार्ज कैप ने एक बार नेक्स्ट 500 ग्रुपिंग में शुरुआत की, जिससे इस सेगमेंट में अवसर मजबूत हुए.

निवेश रणनीतियों को मजबूत करने का मौका 

इस नए इंडेक्‍स का उपयोग ईटीएफ और इंडेक्स फंड जैसी पैसिव स्‍ट्रैटेजी को चलाने के साथ-साथ भारत के सभी प्रमुख सेक्‍टर में नई कंपनियों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए किया जा सकता है. इसका उपयोग पीएमएस स्‍ट्रैटेजी, म्‍यूचुअल फंड योजनाओं और फंड पोर्टफोलियो की बेंचमार्किंग के लिए भी किया जा सकता है. निवेशक अब बाजार के अवसरों के व्यापक स्पेक्ट्रम तक पहुंच सकते हैं, बीएसई के इंडेक्‍स के इस लेटेस्ट एडिशन के साथ अपनी निवेश रणनीतियों को और मजबूत कर सकते हैं.

Stock Market BSE Market Cap