scorecardresearch

AU Small Finance Bank: स्माल फाइनेंस बैंक में 44% रिटर्न पाने का मौका, ब्रोकरेज क्यों दे रहे हैं शेयर में निवेश की सलाह

AU Small Finance Bank ने मजबूत आपरेशन परफॉर्मेंस दिखाया है. वहीं कोविड 19 की चुनौतियों के बाद भी बैंक अपनी एसेट क्वालिटी बेहतर करने में कामयाब रहा है.

AU Small Finance Bank ने मजबूत आपरेशन परफॉर्मेंस दिखाया है. वहीं कोविड 19 की चुनौतियों के बाद भी बैंक अपनी एसेट क्वालिटी बेहतर करने में कामयाब रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
AU Small Finance Bank: स्माल फाइनेंस बैंक में 44% रिटर्न पाने का मौका, ब्रोकरेज क्यों दे रहे हैं शेयर में निवेश की सलाह

AU Small Finance Bank के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. (image: pixabay)

AU Small Finance Bank के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. हालांकि शेयर बीते 1 महीने में डबल डिजिट में कमजोर हो चुका है. वहीं रिकॉर्ड हाई से 22 फीसदी कमजोर हुआ है. ब्रोकरेज हाउस इस गिरावट को शेयर में निवेश का मौका मान रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि स्माल फाइनेंस बैंक का आपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत है. वहीं चुनौतियों वाले माहौल में भी बैंक की एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है, आगे बिजनेस ग्रोथ आउटलुक अच्छा नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल और ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनेल ने शेयर पर भरोसा जताते हुए निवेश की सलाह दी है.

मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने AU Small Finance Bank के शेयरों में 1550 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 1162 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने मजबूत आपरेशन परफॉर्मेंस दिखाया है. बिजनेस ग्रोथ बेहतर रही है. वहीं कोविड 19 की वुनौतियों के बाद भी बैंक अपनी एसेट क्वालिटी बेहतर करने में कामयाब रहा है. देश में जैसे जैसे इकोनॉमिक रिकवरी होगी, AU Small Finance Bank इसका फासदा उठाने के लिए बेहतर स्थिति में है.

Advertisment

ब्रोकरेज का कहना है कि मैक्रो इंडीकेटर्स मजबूत नजर आ रहे हैं. GST कलेक्शन, GDP ग्रोथ, PMI के मोर्चे पर डाटा बेहतर रहे हैं और आगे और सुधार होने की उम्मीद है. बैंक का रिटेल बिजनेस बेहतर है, जिससे आगे मार्जिन में ग्रोथ देखने को मिल सकती है. कलेक्शन एफिसिएंसी 106 फीसदी हो गई है. बैंक के पास अच्छा खासा रिजर्व है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22-24 के दौरान AUBANK की अर्निंग 35 फीसदी CAGR रह सकती है. जबकि RoA/RoE FY24E में सुधरकर 2.1%/20.4 फीसदी रह सकता है.

मॉर्गन स्टैनले

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने भी AU Small Finance Bank में निवेश की सलाह देते हुए ओवरवेट रेटिंग रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 1675 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 1162 रुपये के लिहाज से इसमें 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मैनेजमेंट ग्रोथ को लेकर कांफिडेंट है. वहीं एसेट क्वालिटी में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. आगे लोन ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Banking Sector Banking Stocks Stock Market Investment Investment Portfolio