/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/ws2C8WgsXAGC3UIbgHLc.jpg)
Merger in Small Finance Banking Sector: स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा मर्जर होने जा रहा है. 9pixabay)
AU SFB Merger Announcement: स्मॉल फाइनेंस बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ा मर्जर होने जा रहा है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (AU SFB) के निदेशक मंडल और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (Fincare SFB) के निदेशक मंडल ने एयू एसएफबी और फिनकेयर एसएफबी के आल स्टॉक मर्जर को मंजूरी दे दी है. यानी विलय के शर्तों के अनुसार, फिनकेयर एसएफबी के शेयरधारकों को फिनकेयर एसएफबी में प्रत्येक 2,000 शेयरों के लिए एयू एसएफबी में 579 शेयर मिलेंगे. बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 की धारा 44ए के तहत विलय की योजना, एयू एसएफबी और फिनकेयर एसएफबी के शेयरधारकों, बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अनुमोदन के अधीन है.
जरूरी अप्रूवल मिलने पर, फिनकेयर एसएफबी का एयू एसएफबी में विलय हो जाएगा और फिनकेयर एसएफबी के शेयरधारकों को अप्रूव्ड शेयर स्वैप रेश्यो पर फिनकेयर एसएफबी में उनके शेयरों के बदले एयू एसएफबी के शेयर मिलेंगे. फिनकेयर एसएफबी के सभी कर्मचारी एयू एसएफबी फैमिली का हिस्सा बन जाएंगे.
एयू स्माल फाइनेंस बैंक का शेयर टूटा
फिलहाल मर्जर के ऐलान से एयू स्माल फाइनेंस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर इंट्राडे में करीब 9 फीसदी टूटकर 630 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि शुक्रवार को यह 690 रुपये पर बंद हुआ था.
मर्जर की शर्तें
शर्तों के अनुसार, फिनकेयर एसएफबी के प्रमोटर फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड (FBSL), विलय के पूरा होने से पहले फिनकेयर एसएफबी में 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. एयू एसएफबी और फिनकेयर एसएफबी द्वारा नियुक्त इंडीपेंडेंट वैल्युअर्स यानी मूल्यांकनकर्ताओं, बंसी एस मेहता वैल्यूअर्स एलएलपी और आरबीएसए वैल्यूएशन एडवाइजर्स एलएलपी ने शेयर एक्सचेंज रेश्यो की सिफारिश की है, जिसे संबंधित बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड ने शेयर एक्सचेंज रेश्यो पर एयू एसएफबी को निष्पक्षता राय प्रदान की और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने फिनकेयर एसएफबी को निष्पक्षत राय प्रदान की.
जिसके अनुसार, फिनकेयर एसएफबी शेयरधारकों को फिनकेयर एसएफबी के 2,000 शेयरों के लिए एयू एसएफबी में 579 शेयर प्राप्त होंगे. विलय के बाद, फिनकेयर एसएफबी के मौजूदा शेयरधारकों की एयू एसएफबी में 9.9% हिस्सेदारी होगी.
राजीव यादव होंगे डिप्टी सीईओ
फिनकेयर एसएफबी के एमडी और सीईओ राजीव यादव को विलय के बाद एयू एसएफबी का डिप्टी सीईओ नियुक्त किया जाएगा. वह एयू एसएफबी के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल को रिपोर्ट करेंगे. यादव एयू एसएफबी की फिनकेयर इकाई का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जिसमें फिनकेयर एसएफबी के अधिकांश बिजनेस होंगे. इसके अलावा, वह विलय के बाद आईटी इंटीग्रेशन सुनिश्चित करने के लिए एयू एसएफबी के एमडी और सीईओ के साथ संयुक्त रूप से एयू एसएफबी की आईटी और डिजिटल इकाई का नेतृत्व करेंगे. अपनी नई भूमिका में, यादव एयू एसएफबी की बोर्ड बैठकों में आमंत्रित सदस्य होंगे.
फिनकेयर एसएफबी के बोर्ड में नॉमिनी डायरेक्टर यानी नामांकित निदेशक दिव्या सहगल, विलय के बाद स्मूथ इंटीग्रेशन और निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए एयू एसएफबी के बोर्ड में शामिल होंगी. वर्तमान में एयू एसएफबी के कार्यकारी निदेशक उत्तम टिबरेवाल को मर्ज की गई इकाई में एयू एसएफबी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और डिप्टी सीईओ के रूप में पदोन्नत किया जाएगा.
रणनीतिक तर्क
यह वास्तव में पैन इंडिया रिटेल बैंकिंग फ्रेंचाइजी बनाने के लिए सामान्य चार्टर, साझा मूल्यों, जियोग्राफिक फुटप्रिंट और प्रोडक्ट के साथ दो मजबूत एसएफबी का एक रणनीतिक, ग्रोथ-ओरिएंटेड विलय है. विलय की गई इकाई में 98 लाख से अधिक ग्राहक, 43,000 से अधिक कर्मचारी और 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 2,334 टचप्वॉइंट होंगे.
यह विलय फिनकेयर एसएफबी के ग्रामीण, समावेशन केंद्रित माइक्रोफाइनेंस, मोर्तगेजेज और गोल्ड लोन बिजनेस के साथ एयू एसएफबी के पोर्टफोलियो के डाइवर्सिफिकेशन में सहायता करता है, वहीं माइक्रो एंटरप्रेन्योर और छोटे उद्यमों पर फोकस करने के साथ इसके वित्तीय समावेशन चार्टर को मजबूत करता है. मर्जर के बाद बनी इकाई अपनी डिपॉजिट और लेंडिंग यानी उधार फ्रेंचाइजी बढ़ाने के लिए ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में फिनकेयर एसएफबी के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और एयू एसएफबी के मजबूत उत्पाद और डिजिटल क्षमताओं का लाभ उठाएगी.
क्या कहना है कंपनियों का
इस विलय पर एयू एसएफबी के एमडी और सीईओ, संजय अग्रवाल ने कहा कि दो सफल और अच्छी तरह से गवर्न एसएफबी फ्रेंचाइजी के एक साथ आने पर मुझे खुशी है. राजीव और टीम देश की सबसे अनुभवी और अनुभवी एमएफआई टीमों में से एक है, जिन्होंने सालों से कई चुनौतियों के बावजूद बिजनेस ग्राउंड तैयार किया है और एक मजबूत तकनीक-सक्षम एसएफबी फ्रेंचाइजी भी बनाई है. फिनकेयर एसएफबी के एमडी और सीईओ राजीव यादव ने कहा कि हमारी नींव एक लीडिंग वित्तीय समावेशन फ्रेंचाइजी, ग्राहकों के अनुकूल उत्पादों और मजबूत डिजिटल बेस पर आधारित है. दो सफल संस्थानों के प्रस्तावित विलय से काफी तालमेल बनेगा. हमारे ग्राहकों को इस विलय से लाभ होगा. संजय और उनकी टीम के नेतृत्व में एयू एसएफबी की मजबूत फ्रेंचाइजी के साथ हाथ मिलाकर, हम एक मजबूत बैलेंस शीट के साथ एक ग्लोबल यानी विश्व स्तरीय बैंक बनाने के लिए आश्वस्त हैं.