scorecardresearch

Stocks to Buy: सिर्फ 1 महीने के लिए लगाना चाहते हैं पैसा, मिल सकता है 15% तक रिटर्न, हर 10 हजार पर 1500 रु का फायदा

Stock Tips for Short Term: ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर भी मजबूत दिख रहे हैं.

Stock Tips for Short Term: ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर भी मजबूत दिख रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Short Term Investment

Stocks to Buy: बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्‍युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं. (pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में जिस तरह से उतार चढ़ाव है, उसमें निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्‍युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं. वहीं बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 12 से 15 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में Aurobindo Pharma, Dalmia Bharat और Precision Wires India शामिल हैं.

JSW Infra के शेयर ने टूटे बाजार में भी कराई कमाई, लिस्टिंग पर दिया 20% रिटर्न, क्‍या शेयर बेचने में है भलाई या होल्ड करें?

Aurobindo Pharma

Advertisment

CMP: 916 रुपये
Buy Range: 908-890 रुपये
Stop loss: 844 रुपये
Upside: 12%–14%

Aurobindo Pharma ने वीकली चार्ट पर 905 से 818 तक फैले एक महत्वपूर्ण कंसोलिडेशन जोन के ऊपर एक ब्रेकआउट दिखाया है, जिसे डेली चार्ट पर एक नोटेबल गैप द्वारा मान्य किया गया है. ये सेटअप स्टॉक के लिए मिड टर्म में रेगुलरअपट्रेंड की संभावना को दिखाते हैं. स्‍टॉक वीकली चार्ट पर ऊपर की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन बनाते हुए हायर हाई लो का पैटर्न बना रहा है. स्टॉक ने 816 पर एक मिड टर्म का सपोर्ट लेवल बनाया है, जो 581-888 की प्राइस लिमिट से 23% फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट के अनुरूप है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI ने अपनी रिफरेंस लाइन के ऊपर एक क्रॉसओवर दिया, जिससे इसमें खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. शेयर जल्‍द ही 1009-1025 का लेवल दिखा सकता है.

Banking Stocks: 1 साल में इन बैंकिंग शेयरों ने पैसे किए डबल और ट्रिपल, 280% तक मिला रिटर्न

Dalmia Bharat

CMP: 2401 रुपये
Buy Range: 2370-2323 रुपये
Stop loss: 2220 रुपये
Upside: 11%–15%

Dalmia Bharat ने वीकली चार्ट पर 2280 के लेवल के आस पास से मिड टर्म राउंड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्‍टॉक ने ब्रेकआउट एरिया को रीटेस्‍ट किया और वहां से तेजी से बाउंसबैक किया, जो इसमें लगातार अपट्रेंड का संकेत है. स्‍टॉक ने 2216 के लेवल पर मिड टर्म सपोर्ट लेवल बनाया है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI ने अपनी रिफरेंस लाइन के ऊपर एक क्रॉसओवर दिया, जिससे इसमें खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. शेयर जल्‍द ही 2600-2700 का लेवल दिखा सकता है.

Precision Wires India

CMP: 138 रुपये
Buy Range: 135-132 रुपये
Stop loss: 127 रुपये
Upside: 10%–14%

Precision Wires India ने 117 से 128 के कंसोलिडेशन रेंज से सफलता पूर्वक ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्‍टॉक अभी राइजिंग चैनल के भीतर ट्रेड कर रहा है. शेयर को लोअर बैंड पर सपोर्ट मिल रहा है और अब यह अपर बैंड की ओर मूव कर रहा है जो बुलिश संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI ने अपनी रिफरेंस लाइन के ऊपर एक क्रॉसओवर दिया, जिससे इसमें खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं. शेयर जल्‍द ही 147-152 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investment Aurobindo Pharma