scorecardresearch

Landmark Cars लाएगी 762 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Landmark Cars के IPO के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Landmark Cars के IPO के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
The company, which had filed its preliminary IPO papers with Sebi in September, obtained its observation letter on January 18, an update with Sebi showed on Monday.

The company, which had filed its preliminary IPO papers with Sebi in September, obtained its observation letter on January 18, an update with Sebi showed on Monday.

Landmark Cars IPO: ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 762 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस इश्यू के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 612 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

Stock Tips: देश के इस दिग्गज बैंक का शेयर दिला सकता है मोटा मुनाफा, 36% की रैली का अनुमान, जानें टारगेट प्राइस

Advertisment

इश्यू से जुड़ी डिटेल

  • OFS में टीपीजी ग्रोथ II एसएफ पीटीई लिमिटेड द्वारा 400 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री और संजय करसंदास ठक्कर एचयूएफ द्वारा 62 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री शामिल है.
  • इसके अलावा, आस्था लिमिटेड द्वारा 120 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री और गरिमा मिश्रा द्वारा 30 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी.
  • आईपीओ में पात्र कर्मचारियों को सब्सक्रिप्शन में आरक्षण भी दिया गया है.
  • आईपीओ के तहत, फ्रेश शेयरों की बिक्री से मिलने वाले फंड में से 120 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Rakesh Jhunjhunwala का टाटा ग्रुप के इन दो स्टॉक पर बढ़ा भरोसा, तो इस कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, जानें बिग बुल की नई स्ट्रेटजी

कंपनी से जुड़ी डिटेल

  • TPG समर्थित लैंडमार्क कार्स मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, फाक्सवैगन और रेनॉल्ट के डीलरशिप के साथ भारत में एक प्रमुख प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल बिजनेस है.
  • लैंडमार्क कार की ऑटोमोटिव रिटेल वैल्यू चेन में मौजूदगी है, जिसमें नए वाहनों की बिक्री, बिक्री के बाद सर्विस और रिपेयर, स्पेयर पार्ट्स, लुब्रिकेंट्स और एसेसरीज, व यात्री वाहनों की बिक्री शामिल है.
  • FY21 में, Landmark डीलरशिप ने Mercedes के लिए 1,133 वाहन और Honda व Renault के लिए 4,000 से अधिक वाहन बेचे.
  • कुल मिलाकर, कंपनी ने सभी ब्रांडों में 1.3 लाख से अधिक कारों की बिक्री की है.
  • इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में अपने MP6 इलेक्ट्रिक वाहन को बेचने के लिए वैश्विक EV दिग्गज BYD के साथ साझेदारी की है.
  • Landmark Cars को वित्त वर्ष 2021 में 11.15 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. वहीं, कंपनी ने 1,966.34 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की है.
  • सितंबर 2021 को समाप्त छह महीनों में इसने 27.95 करोड़ रुपये का लाभ और 1,419.79 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया.
  • एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Ipo