scorecardresearch

Landmark Cars IPO: लैंडमार्क कार्स ने 481-506 रुपये प्रति शेयर तय किया प्राइस बैंड, 13 दिसंबर को खुलेगा इश्यू

Landmark Cars IPO: इस आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 402 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

Landmark Cars IPO: इस आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 402 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Landmark Cars IPO

ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है.

Landmark Cars IPO: ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. 552 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 481-506 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए यह बोली 12 दिसंबर को ही खुल जाएगी. इस आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 402 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

Gujarat Election Result Live: BJP रिकॉर्ड जीत की ओर, 150 से ज्यादा सीटों पर आगे, कांग्रेस 20 से नीचे, AAP का बुलबुला भी फूटा

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Advertisment
  • ओएफएस रूट के जरिए शेयर बेचने वालों में TPG ग्रोथ II SF PTE लिमिटेड, संजय करसनदास ठक्कर HUF, आस्था लिमिटेड और गरिमा मिश्रा शामिल हैं.
  • आईपीओ के ज़रिए मिलने वाली आय में से 120 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. वहीं, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा.
  • इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है.
  • लैंडमार्क कार्स आईपीओ का लॉट साइज 29 शेयर है. एक रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकता है. इसका मतलब है कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से अधिकतम 377 शेयरों के लिए 190,762 रुपये खर्च किए जा सकते हैं.

Dharmaj Crop Guard ने लिस्टिंग पर कराई कमाई, निवेशकों को मिला 17% रिटर्न, शेयर बेच दें या बने रहें

कंपनी से जुड़ी डिटेल

TPG समर्थित लैंडमार्क कार्स मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, फाक्सवैगन और रेनॉल्ट के डीलरशिप के साथ भारत में एक प्रमुख प्रीमियम ऑटोमोटिव रिटेल बिजनेस है. लैंडमार्क कार की ऑटोमोटिव रिटेल वैल्यू चेन में मौजूदगी है, जिसमें नए वाहनों की बिक्री, बिक्री के बाद सर्विस और रिपेयर, स्पेयर पार्ट्स, लुब्रिकेंट्स और एसेसरीज, व यात्री वाहनों की बिक्री शामिल है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2020 में 28.93 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना दी और भविष्य में इसे अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ सकता है. राजस्व में 21.51 प्रतिशत की कमी और नए वाहनों की बिक्री में 24.36 प्रतिशत की कमी हुई है. नुकसान की वजह मुख्य रूप से भारत इमिशन स्टेज IV इंजन व्हीकल के पूरे स्टॉक को बेचने के लिए ग्राहकों को दी जाने वाली उच्च छूट और कोविड-19 महामारी के प्रभावों के कारण था. एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और कंपनी के इक्विटी शेयर 23 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

(इनपुट-पीटीआई)

Sebi Ipos Ipo