scorecardresearch

पैसेंजर व्हीकल्स की डिमांड मजबूत, वेटिंग पीरियड बढ़ा; ये शेयर करा सकते हैं जोरदार कमाई

Auto Sector Outlook: आटो सेक्टर में रिकवरी अब तेज हो रही है. कोरोना महामारी की मार से उबरते हुए इस सेक्टर ने अब रफ्तार पकड़ ली है.

Auto Sector Outlook: आटो सेक्टर में रिकवरी अब तेज हो रही है. कोरोना महामारी की मार से उबरते हुए इस सेक्टर ने अब रफ्तार पकड़ ली है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Auto Sector Outlook

Auto Sector Outlook: आटो सेक्टर में रिकवरी अब तेज हो रही है. कोरोना महामारी की मार से उबरते हुए इस सेक्टर ने अब रफ्तार पकड़ ली है.

Auto Sector Outlook: आटो सेक्टर में रिकवरी अब तेज हो रही है. कोरोना महामारी की मार से उबरते हुए इस सेक्टर ने अब रफ्तार पकड़ ली है. फरवरी महीने में आटो सेल्स के आंकड़े इस बात के संकेत हैं. प्राइवेट व्हीकल्स और ट्रैक्टस समेत ज्यादातर सेग्मेंट में होलसेल और रिटेल सेल्स में ग्रोथ रही है. पैसेंजर व्हीकल्स की तेज डिमांड के चलते वॉल्यूम ग्रोथ में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी के साथ साथ आटो सेक्टर की चुनौतियां कम हो रही हैं. सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों में कमी आई है. गाड़ियों के लिए वेटिंग पीरियड में इजाफा हुआ है. अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का सबसे ज्यादा फायदा जिन सेक्टर्स को मिलेगा, उनमें आटो सेक्टर भी शामिल हैं.

होलसेल्स, रिटेल सेल्स ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल के अनुसार फरवरी 2021 में ट्रैक्टर, प्राइवेट व्हीकल्स, टू व्हीलर्स और कमर्शियल सेग्मेंट में होलसेल ग्रोथ पॉजिटिव है. जबकि ट्रैक्टर, प्राइवेट व्हीकल्स और कार्गो कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में रिटेल सेल्स ग्रोथ पॉजिटिव रही है. सिर्फ टू व्हीलर्स सेग्मेंट में रिटेल सेल्स ग्रोथ पर दबाव देखने को मिला है. सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियां भी अभी कुछ जगह देखने को मिली, जिससे डिसपैच पर असर रहा. महिंद्रा एंड महिंद्रा में इसका असर देखने को मिला है.

Advertisment

प्राइवेट व्हीकल की मांग बढ़ी

अच्छी डिमांड के चलते फरवरी महीने में डोमेस्टिक प्राइवेट व्हीकल इंडस्ट्री का वॉल्यूम ग्रोथ 23 फीसदी रहा है जो पॉजिटिव संकेत हैं. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनियों ने डिस्काउंट भी पहले से अब कम किया है. डीलर्स इन्वेट्री में सुधार हुआ है.

डोमेस्टिक टू व्हीलर वॉल्यूम भी पॉजिटिव रहा है. प्रीमियम और एग्जीक्यूटिव सेग्मेंट में प्रदर्शन लगातार बेहतर दिख रहा है. TVS मोटर्स, रॉयल एनफील्ड, बजाज आटो और हीरो मोटोकॉर्प के वॉल्यूम में ग्रोथ रही है.

हालांकि डोमेस्टिक कमर्शियल व्हीकल वॉल्यूम में मिक्स्ड संकेत हैं. आयशर मोटर्स में 25 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ रही तो टाटा मोटर्स में 22 फीसदी और अशोक लेलैंड में 20 फीसदी. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा में सप्लाई संबंधी दिक्कतों के चलते 42 फीसदी गिरावट.

बढ़ रहा है वेटिंग पीरियड

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक ट्रैक्टर, प्राइवेट व्हीकल्स, थ्री व्हीलर्स और टू व्हीलर्स की होलसेल ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक रही है. जबकि कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में यह उम्मीद से कमजोर रही है. प्राइवेट व्हीकल की डिमांड मजबूत हुई है और इसमें वेटिंग पीरियड बढ़ा है. टू व्हीलर्स में TVS और रॉयल एनफील्ड में ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक रही है. जबकि हीरो मोटोकॉर्प और बजाज आटो में ग्रोथ सुस्त रही. PV/2W में वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 15%/7.6% रही है. CV/LCV में वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 24%/31.9% फीसदी रही है. 3W वॉल्यूम ग्रोथ में सालाना आधार पर 12% घटा है.

किन शेयरों पर रखें नजर

एमके ग्लोबल ने जिन शेयरों पर पॉजिटिव राय दी है, उनमें टाटो मोटर्स (टारगेट: 375 रु), अशोक लेलैंड (टारगेट: 155 रु), मारुति सुजुकी (टारगेट: 9,000 रु) और आयशर मोटर्स (टारगेट: 3,300 रु). जबकि आटो एंसिलियरीज में BHFC (टारगेट: 760 रु) और APTY (टारगेट: 306 रु). शामिल हैं. वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा पर भरोसा जताया है. आटो कंपोनेंट स्टॉक में मदरसन सूमी में निवेश की सलाह दी है.

(नोट: हमने यहां ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर जानकारी दी है. शेयर बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले अपने स्तर पर एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Auto Sales Auto Industry