scorecardresearch

Automobiles: मजबूत डिमांड के चलते टॉप गियर में ऑटो सेक्‍टर, आगे ये शेयर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Automobiles: पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में ग्रोथ बनी हुई है. जबकि टू व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड मजबूत हुई है.

Automobiles: पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में ग्रोथ बनी हुई है. जबकि टू व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड मजबूत हुई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Auto Sector

Auto Stocks: मई के होलसेल आंकड़ों से यह संकेत मिल रहा है कि ऑटो सेक्टर की ग्रोथ मजबूत है.

Auto Sector Outlook: ऑटो सेक्‍टर के लिए सेल्‍स डाटा मजबूत रहे हैं. मई महीनों के लिए जारी होलसेल डाटा को देखें तो सेक्‍टर तमाम चुनौतियों से निकलकर अब टॉप गियर लगाने को तैयार दिख रहा है. खासतौर से एसयूवी की जोरदारमांग से वाहन बिक्री की तेज रफ्तार जारी है. मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki), टाटा मोटर्स (Tata Motors), हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा M&M), KIA, एमजी मोटर और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की बिक्री की रफ्तार मई में तेज रही है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ऑटो सेक्‍टर का होलसेल डाटा उम्‍मीद से बेहतर रहा है. खासतौर से टू व्‍हीलर्स और कमर्शियल व्‍हीकल सेग्‍मेंट के आंकड़े उत्‍साह बढ़ाने वाले रहे हैं. कॉम्पिटीटिव एन्‍वायरमेंट स्‍टेबल बना हुआ है. इडिमांड रिकवरी के मामले में विजिबिलिटी ज्‍यादा है, जिसके चलते इस सेग्‍मेंट पर ब्रोकरेज बुलिश है.

स्‍टॉक मार्केट में इन शेयरों की लगी है SALE, 40-90% मिल रहा है डिस्‍काउंट, निवेश करें तो मिल सकता है 62% तक रिटर्न

किस सेग्‍मेंट का कैसा रहा प्रदर्शन

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मई 2023 में डिस्‍पैचेज उत्साहजनक रहे हैं, 2W/CVs के लिए वॉल्‍यूम उम्मीद से बेहतर रहा है. PV/ट्रैक्टर का वॉल्‍यूम उम्‍मीद के नुसार रहा है. 2W डिस्पैच में बढ़ोतरी घरेलू बाजारों में धीरे-धीरे सुधार का संकेत दे रही हैं. एक्‍सपोर्ट में भी मंथली बेसिस पर इजाफा देखने को मिला है. PV इंडस्‍ट्री के वॉल्‍यूम में बढ़ोतरी UVs में हेल्‍दी डिमांड के चलते रही है. जबकि लोअर एंड मॉडल के लिए वॉल्‍यूम में बढ़ोतरी फ्लैट रही है. कमर्शियल व्‍हीकल के लिए डिस्पैच उम्मीद से अधिक रहा है, जो मुख्य रूप से Tata Motors द्वारा वॉल्यूम बीट से ड्राइव हुआ है. अशोक लेलैंड/ Eicher Motors के डाटा उम्‍मीद के अनुसार रहे हैं. CV वॉल्यूम में 6 फीसदी की गिरावट आई है, जो मुख्य रूप से BS6-II नॉर्म्‍स के ट्रांजेक्‍शन से पहले मार्च'23 में प्री-बॉइंग से प्रभावित हुआ. ट्रैक्टर वॉल्‍यूम में साल-दर-साल 2% की गिरावट आई है. हालांकि, वित्त वर्ष 2023 के हाई बेस के बावजूद एग्री सेक्‍टर के बेहतर सेंटीमेंट हैं, जिससे वित्त वर्ष 2024 में ट्रैक्‍टर वॉल्‍यूम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 2W/PV/3Ws के लिए कुल डिस्पैच में 13%, 10% और 41% की बढ़ोतरी हुई, जबकि CV/ट्रैक्टर वॉल्यूम में 6% और 2% की गिरावट आई.

Coal India: 225 रु के लेवल पर कोल इंडिया का OFS है फायदे का सौदा, शेयर जल्‍द दिखा सकता है 275 रु का लेवल

आंकड़े उत्‍साह बढ़ाने वाले

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि ऑटो सेक्‍टर का होलसेल डाटा उम्‍मीद से बेहतर रहा है. खासतौर से टू व्‍हीलर्स और कमर्शियल व्‍हीकल सेग्‍मेंट के आंकड़े उत्‍साह बढ़ाने वाले रहे हैं. जबकि PVs यानी पैसेंजर व्‍हीकल सेग्‍मेंट में बिक्री उम्‍मीद के मुताबिक रही है. मई के दौरान 2W में 30% YoY डोमेस्टिक ग्रोथ रही है और यह ट्रेंड H1FY24 में जारी है. रूरल डिमांड मजबूत होने के चलते 2W का बाजार मजबूत हुआ है. PV की बात करें तो मारुति सुजुकी और MM के आंकड़े अनुमान के मुताबिक रहे हैं. मीडियम और हैवी कमर्शियल व्‍हीकल ने उम्‍मीद से बेहतर किया है. LCVs की डिमांड सुस्‍त रही है.

वैल्‍युएशन और व्‍यू

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कमर्शियल व्‍हीकल सेग्‍मेंट में डिमांड मजबूत है और कॉम्पिटीटिव एन्‍वायरमेंट स्‍टेबल बना हुआ है. इस सेग्‍मेंट की बात करें तो डिमांड रिकवरी के मामले में विजिबिलिटी ज्‍यादा है, जिसके चलते इस सेग्‍मेंट पर ब्रोकरेज बुलिश है. वहीं कॉम्पिटीशन के मामले में मजबूत पोजिशन पर रहने वाले प्‍लेयर, जिनमें मार्जिन बेहतर हो रहा है और जिन कंपनियों की बैलेंसशीट मजबूत है, उनमें आगे अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने टाटा मोटर्स (Tata Motors), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), मदरसून सूमी, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयरों में निवेश की सलाह दी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Automobiles Maruti Suzuki Auto Industry Tata Motors Auto Stocks