scorecardresearch

Divgi Torqtransfer Systems IPO: ऑटोमोटिव कंपोनेंट कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात

Divgi Torqtransfer Systems IPO: रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO के तहत 200 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

Divgi Torqtransfer Systems IPO: रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO के तहत 200 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Divgi Torqtransfer Systems IPO

ऑटोमोटिव कंपोनेंट कंपनी Divgi Torqtransfer Systems लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Divgi Torqtransfer Systems IPO: ऑटोमोटिव कंपोनेंट कंपनी Divgi Torqtransfer Systems लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, IPO के तहत 200 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, इन्वेस्टर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स द्वारा 31,46,802 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

त्योहारी सीजन से पहले Hero MotoCorp ने बढ़ाए बाइक-स्कूटर के दाम, कीमतों में 1 हजार रुपये तक का इजाफा

IPO से जुड़ी डिटेल

Advertisment

ओएफएस के हिस्से के रूप में, Oman इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड II, Nrjn फैमिली ट्रस्ट, भारत भाचंद्र दिवगी, संजय भालचंद्र दिवगी, आशीष अनंत दिवगी, अरुण रामदास इदगुनजी और किशोर मंगेश कलबाग शेयरों की बिक्री करेंगे. आईपीओ से मिलने वाली फंड का इस्तेमाल इसकी कैपिटल एक्सपेंडिचर रिक्वायरमेंट्स के लिए किया जाएगा. इसके तहत, मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए इक्विपमेंट्स की खरीद की जाएगी. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी फंड का इस्तेमाल होगा.

2022 Tata Punch Camo एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.85 लाख रुपये, किए गए हैं ये बदलाव

जानें कंपनी के बारे में

Divgi एक ऑटोमोटिव कंपोनेंट एंटिटी है जो सिस्टम लेवल ट्रांसफर केस, टॉर्क कपलर और डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) सॉल्यूशंस को डेवलप और प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है. इसकी पूरे भारत में स्थित तीन मैन्युफैक्चरिंग और असेंबलिंग फैसिलिटी हैं. कंपनी के ग्राहकों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स शामिल हैं. इनगा वेंचर्स और इक्विरस कैपिटल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo