scorecardresearch

D-Mart: मार्केट गुरू आरके दमानी का ये शेयर दे चुका है 1438% रिटर्न, क्‍या अब अलर्ट रहें निवेशक, एक्‍सपर्ट व्‍यू

RKL Damani Share: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने D-Mart के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट 4100 रुपये कर दिया है.

RKL Damani Share: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने D-Mart के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट 4100 रुपये कर दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
D-Mart: मार्केट गुरू आरके दमानी का ये शेयर दे चुका है 1438% रिटर्न, क्‍या अब अलर्ट रहें निवेशक, एक्‍सपर्ट व्‍यू

Avenue Supermarts के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है.

Avenue Supermarts Stock Price: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी D-Mart के आपरेटर Avenue Supermarts के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 3.5 फीसदी मजबूत होकर 4600 रुपये पर पहुंच गया, जबकि सोमवार को यह 4444 रुपये पर बंद हुआ था. डी-मार्ट ऑपरेटर ने सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 10,384.66 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन राजस्व की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 7,649.64 करोड़ रुपये से 36 फीसदी अधिक है. इसके बाद सेंटीमेंट बेहतर हुए. हालांकि ब्रोकरेज हाउस की राय शेयर पर मिली जुली है.

अनुमान से कमजोर है रेवेन्‍यू ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने D-Mart के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट 4100 रुपये कर दिया है. करंट प्राइस 4600 रुपये की तुलना में इसमें 500 रुपये की कमजोरी आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि प्रीकोविड लेवल से देखें तो 2QFY20 की तुलना में स्‍टैंडअलोन रेवेन्‍यू ग्रोथ अनुमान से कम से कम 10 फीसदी कमजोर रहा है. स्‍टोर सेल्‍स भी अभी प्रीकोविड लेवल से कमजोर बना हुआ है. हालांकि ओवरआल ग्रोथ और ग्रोथ आउटलुक बेहतर है.

Advertisment

Investors Wealth Today: निवेशकों की 1 दिन में 5 लाख करोड़ बढ़ी दौलत, इन वजहों से सेंसेक्‍स 1200 अंक मजबूत

स्‍टोर खोलने का होगा फायदा

वहीं ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने शेयर में Buy रेटिंग दी है और 5118 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/24 के लिए EPS अनुमान में 2.8 फीसदी और 4.2 फीसदी कटौती की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने कोविड 19 के दौरान जो स्‍टोर खोले थे, उसका फायदा आगे मिलेगा. कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है और खास स्‍ट्रैटेजी “Everyday Low Prices” (EDLP) का भी फायदा आगे होगा.

1438% मिल चुका है रिटर्न

Avenue Supermarts (D-Mart) के शेयरों में निवेशकों को अबतक 15 गुना या 1438 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. कंपनी का शेयर 21 मार्च 2017 को स्‍टॉक माकेर्ट में लिस्‍ट हुआ था. आईपीओ में शेयर का भाव 299 रुपये था, जबकि यह 604 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. यानी डबल से भी ज्‍यादा भाव पर. आज शेयर 4600 रुपये पर पहुंच गया. इस लिहाज से आईपीओ में पैसे लगाने वालों को 15 गुना रिटर्न मिला है. बीते 1 साल में शेयर के लिए हाई 5900 रुपये रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Investment Portfolio