scorecardresearch

राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन को मोदी सरकार की हरी झंडी, Akasa Air को उड्डयन मंत्रालय ने दिया NOC

'अकासा एयर' की होल्डिंग कंपनी SNV Aviation प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नई एयरलाइन के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी कर दिया है.

'अकासा एयर' की होल्डिंग कंपनी SNV Aviation प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नई एयरलाइन के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी कर दिया है.

author-image
PTI
New Update
Aviation Ministry gives nod to Rakesh Jhunjhunwala-backed Akasa Air to operate in India

राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइन को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है.

Akasa Air: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की एयरलाइन 'अकासा एयर' (Akasa Air) को मोदी सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है. होल्डिंग कंपनी SNV Aviation प्राइवेट लिमिटेड ने अपने एक बयान में सोमवार को कहा कि उसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नई एयरलाइन 'अकासा एयर' को लेकर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी कर दिया है, यानी अब राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा एयर भी जल्द ही आसमान में उड़ान भरेगी. कंपनी ने कहा कि नई एयरलाइन का लक्ष्य 2022 की गर्मियों तक ऑपरेशन शुरू करना है.

अकासा एयर को दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व CEO विनय दुबे का समर्थन मिला हुआ है. दुबे ने कहा, “हम सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इस सहयोग से बेहद खुश हैं और उनके द्वारा एनओसी दिए जाने के लिए आभारी हैं.” जानकारी के मुताबिक इस नई एयरलाइन के CEO विनय दुबे होंगे. उन्होंने आगे कहा, "हम अकासा एयर को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के लिए आवश्यक सभी अतिरिक्त अनुपालनों पर रेगुलेटरी अथॉरिटीज के साथ काम करना जारी रखेंगे." एयरलाइन की योजना अगले चार वर्षों में लगभग 70 विमानों के संचालन की है.

विमान खरीदारी को लेकर चल रही बातचीत

Advertisment

एयरबस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर Christian Scherer ने पिछले हफ्ते बताया था कि उनकी कंपनी विमान खरीदारी को लेकर अकासा एयर के साथ बातचीत कर रही है. दो महीने पहले की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अकासा एयर अमेरिकी प्लेन मैन्यूफेक्चरर कंपनी बोइंग के साथ भी बातचीत कर रही है. वह बोइंग से बी737 मैक्स प्लेन खरीदना चाहती है.

राकेश झुनझुनवाला ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात

राकेश झुनझुनवाला ने कुछ दिनों पहले ही पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसके बाद मोदी ने ट्विटर पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए कहा कि झुनझुनवाला भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर काफी आशावादी हैं. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "वन एंड ओनली’ राकेश झुनझुनवाला से मिलकर बड़ी खुशी हुई. जीवंत, अंतर्दृष्टि से भरे हुए और भारत को लेकर बेहद बुलिश."

Civil Aviation Ministry Rakesh Jhunjhunwala Aviation