scorecardresearch

Aviation Stocks: अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की मंजूरी के बाद एविएशन स्टॉक्स को लगे पंख, Indigo सहित इन शेयरों में 8% तक तेजी

Aviation Stocks: दो साल बाद फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मंजूरी के चलते आज घरेलू मार्केट में लिस्टेड विमान कंपनियों के शेयर भाव उछल गए.

Aviation Stocks: दो साल बाद फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मंजूरी के चलते आज घरेलू मार्केट में लिस्टेड विमान कंपनियों के शेयर भाव उछल गए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Aviation stocks fly high IndiGo zooms nearly 8 percent read here full report

कोरोना महामारी के चलते बंद पड़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एक बार 27 मार्च से सामान्य होने जा रही हैं.

कोरोना महामारी के चलते बंद पड़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एक बार 27 मार्च से सामान्य होने जा रही हैं. दो साल बाद फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मंजूरी के चलते आज घरेलू मार्केट में लिस्टेड विमान कंपनियों के शेयर भाव भी उछल गए. इंडिगो के भाव आज इंट्रा-डे में करीब 8 फीसदी मजबूत होकर 1726.45 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए. वहीं एविएशन सेक्टर के अन्य कंपनियों स्पाइसजेट (SpiceJet), ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प (Global Vectra Helicorp) और जेट एयरवेज (Jet AIirways) के भी भाव मजबूत हुए हैं.

UP Board Exam Schedule: 24 मार्च से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, यहां चेक करें अपने सब्जेक्ट की एग्जाम डेट

Advertisment

एविशन स्टॉक्स की मौजूदा स्थिति

स्टॉक्स - मौजूदा भाव (रुपये) - बदलाव (फीसदी) - 52 हफ्ते का ऊपरी/निचला स्तर (रुपये)
इंडिगो - 1,708.75 - 6.79 - 2,379.00/1,502.90
स्पाइसजेट - 59.75 - 4.82 - 87.25/53.30
ग्लोबल वेक्ट्रा - 47.30 - 2.83 - 89.00/36.20
जेट एयरवेज 93.90 - 4.97 - 133.10/65.10
(मौजूदा भाव बीएसई पर खबर लिखने के समय हैं.)

23 मार्च 2020 से बंद हैं सामान्य उड़ानें

कोरोना महामारी के चलते भारत में शेड्यूल्ड कॉमर्शियल उड़ानों पर 23 मार्च 2020 से रोक लगी हुई है. हालांकि एयर बबल समझौते के मुताबिक जुलाई 2020 से 37 देशों के लिए विशेष उड़ानें हो रही हैं. अब एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है कि सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत और कोरोना के घटते केसेज के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सामान्य करने का फैसला किया गया है. इसके बाद एयर बबल समझौता भी वापस ले लिया जाएगा और सभी उड़ानें सामान्य तरीके से होगी.

Jet Airways Spicejet Shares Aviation Spicejet Indigo