scorecardresearch

Awfis Space IPO : कुल 108 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP 30%, क्या हाई लिस्टिंग गेंस की तैयारी

Awfis Space IPO Final Subscription : ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन के आईपीओ को चौथे और आखिरी दिन 27 मई 2024 को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ ओवरआल 108 गुना सब्सक्राइब हो गया है.

Awfis Space IPO Final Subscription : ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन के आईपीओ को चौथे और आखिरी दिन 27 मई 2024 को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ ओवरआल 108 गुना सब्सक्राइब हो गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vraj Iron and Steel IPO Review

Awfis Space IPO : आईपीओ की लिस्टिंग 30 मई को है. यह निवेश के लिए 22 मई को खुला था और यह 27 मई को बंद हो गया. (Pixabay)

Awfis Space IPO Subscription/GMP on Final Day : ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन (Awfis Space Solutions IPO Final Day) के आईपीओ को आज चौथे और आखिरी दिन 27 मई 2024 को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ ओवरआल 108 गुना सब्सक्राइब हो गया है. ग्रे मार्केट में भी आईपीओ को लेकर अच्छी खासी हलचल दिख रही है. आईपीओ निवेश के लिए 22 मई को खुला था और यह 27 मई को बंद हो गया. सब्सक्रिप्शन स्टेटस और जीएमपी देखकर इसमें हाई लिस्टिंग गेंस की उम्मीद है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-386 रुपये प्रति शेयर (Awfis Space IPO Price Band) तय किया गया है. 

ओवरआल 108 गुना सब्सक्राइब

Awfis Space का आईपीओ फाइनली 108 गुना सब्सक्राइब (Awfis Space Solutions Subscription) हुआ है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 52.49 गुना भरा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 116.95 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व थाहै और यह कुल 129.16 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 24.26 गुना भरा है.

Awfis Space IPO GMP

Advertisment

ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कुछ कम हुआ है, लेकिन हलचल बनी हुई है. आईपीओ के आखिरी दिन इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम 115 रुपये है. अपर प्राइस बैंड 383 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 30 फीसदी है. ग्रे मार्केट के संकेत देखें तो यह शेयर इश्‍यू प्राइस 383 रुपये की तुलना में यह 498 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. आईपीओ के शुरू में जीएमपी 40 फीसदी स ज्यादा दिख रहा था.  

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्टर

• एक बड़े और बढ़ते बाजार में लीडरशिप

• कंपनी के एमए मॉडल को अपनाने के साथ फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस इंडस्ट्री में इनोवेशन करना 

• डाइवर्स स्पेस सोर्सिंग और डिमांड स्ट्रैटेजीज

• एक एकीकृत मंच दृष्टिकोण के माध्यम से विकास

• अनुभवी और विविध वरिष्ठ प्रबंधन टीम

कंपनी के साथ क्या हैं रिस्क फैक्टर

• कंपनी का नेट लॉस, निगेटिव अर्निंग पर शेयर (EPS) और नेट वर्थ पर रिटर्न (RoNW) का इतिहास है और इसे पाने के लिए अपने खर्चों का प्रबंधन करते हुए बढ़े हुए रेवेन्यू को जेनरेट करने और बनाए रखने की आवश्यकता है. प्रॉफिटेबिलिटी और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनकी असमर्थता का बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

• कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में निगेटिव कैश फ्लो का अनुभव किया है और भविष्य में भी यह जारी रह सकता है.

• कंपनी अपने मैनेज्ड एग्रीगेशन (MA) केंद्रों के संबंध में संचालन और मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करने के लिए स्पेस ओनर एग्रीमेंट्स में प्रवेश करती है और ऐसे स्पेस ओनर एग्रीमेंट्स जोखिमों के अधीन हैं.

• कंपनी ने 1.94 मिलियन वर्ग फुट के लिए लॉन्ग टर्म फिक्स्ड कास्ट लीज, यानी एसएल में प्रवेश किया है. जो 11 शहरों और 9 राज्यों में कुल 62 केंद्रों को कवर करता है और 31 दिसंबर, 2023 तक कुल सीटों का 33.57% है. जिसके परिणामस्वरूप लिक्विडिटी, संचालन के रिजल्ट, कैश फ्लो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

Awfis Space Solutions Subscription Awfis Space Solutions IPO Final Day Awfis Space IPO GMP