scorecardresearch

Awfis Space का IPO 11.40 गुना सब्सक्राइब, लेकिन GMP घटकर 31% हुआ

Awfis Space Solutions Subscription : आईपीओ तीसरे दिन के अंत तक ओवरआल 11.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 21.08 गुना भरा है.

Awfis Space Solutions Subscription : आईपीओ तीसरे दिन के अंत तक ओवरआल 11.40 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 21.08 गुना भरा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stanley Lifestyles IPO GMP

Awfis Space IPO : आईपीओ निवेश के लिए 22 मई को खुला था और यह 27 मई को बंद होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-386 रुपये प्रति शेयर है. (Pixabay)

Awfis Space IPO Subscription/GMP on Day 3 : ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन (Awfis Space IPO) के आईपीओ को आज तीसरे दिन 24 मई 2024 को बेहतर रिस्पांस मिला है. आईपीओ अबतक 1140 फीसदी या 11.40 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. 27 मई को आईपीओ का आखिरी दिन है और सब्सक्रिप्शन के आंकड़े और बेहतर हो सकते हैं. ग्रे मार्केट में आईपीओ को लेकर अच्छी खासी हलचल दिख रही है. आईपीओ निवेश के लिए 22 मई को खुला था और यह 27 मई को बंद होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-386 रुपये प्रति शेयर (Awfis Space IPO Price Band) तय किया गया है. 

अबतक 11.40 गुना सब्सक्राइब

Awfis Space का आईपीओ तीसरे दिन के अंत तक ओवरआल 11.40 गुना सब्सक्राइब (Awfis Space Solutions Subscription) हुआ है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 21.08 गुना भरा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 3.39 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 20.98 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 10.43 गुना भरा है.

Awfis Space IPO GMP

Advertisment

ऑफिस स्‍पेस सॉल्यूशन को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कुछ कम हुआ है. आईपीओ के तीसरे दिन इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम 120 रुपये है. अपर प्राइस बैंड 383 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 31 फीसदी है. ग्रे मार्केट के संकेत देखें तो यह शेयर इश्‍यू प्राइस 383 रुपये की तुलना में यह 503 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.  

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्टर

• एक बड़े और बढ़ते बाजार में लीडरशिप

• कंपनी के एमए मॉडल को अपनाने के साथ फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस इंडस्ट्री में इनोवेशन करना 

• डाइवर्स स्पेस सोर्सिंग और डिमांड स्ट्रैटेजीज

• एक एकीकृत मंच दृष्टिकोण के माध्यम से विकास

• अनुभवी और विविध वरिष्ठ प्रबंधन टीम

कंपनी के साथ क्या हैं रिस्क फैक्टर

• कंपनी का नेट लॉस, निगेटिव अर्निंग पर शेयर (EPS) और नेट वर्थ पर रिटर्न (RoNW) का इतिहास है और इसे पाने के लिए अपने खर्चों का प्रबंधन करते हुए बढ़े हुए रेवेन्यू को जेनरेट करने और बनाए रखने की आवश्यकता है. प्रॉफिटेबिलिटी और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में उनकी असमर्थता का बिजनेस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

• कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में निगेटिव कैश फ्लो का अनुभव किया है और भविष्य में भी यह जारी रह सकता है.

• कंपनी अपने मैनेज्ड एग्रीगेशन (MA) केंद्रों के संबंध में संचालन और मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करने के लिए स्पेस ओनर एग्रीमेंट्स में प्रवेश करती है और ऐसे स्पेस ओनर एग्रीमेंट्स जोखिमों के अधीन हैं.

• कंपनी ने 1.94 मिलियन वर्ग फुट के लिए लॉन्ग टर्म फिक्स्ड कास्ट लीज, यानी एसएल में प्रवेश किया है. जो 11 शहरों और 9 राज्यों में कुल 62 केंद्रों को कवर करता है और 31 दिसंबर, 2023 तक कुल सीटों का 33.57% है. जिसके परिणामस्वरूप लिक्विडिटी, संचालन के रिजल्ट, कैया फ्लो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

लिस्टिंग गेंस के लिए कर सकते हैं सब्‍सक्राइब 

Master Capital Service मास्‍टर कैपिटल सर्विसेज के अनुसार इंडिया ऑफिस मार्केट के 2023 से 2026 तक 6.3% की सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है. भारत का कमर्शियल टियर 1 ऑफिस स्टॉक 31 दिसंबर, 2023 तक 832 मिलियन वर्ग फुट है. बाजार हिस्सेदारी पर पकड़ बनाए रखने और एमए मॉडल के तहत परिचालन केंद्रों और सीटों का फीसदी बढ़ाने के लिए कंपनी ने इंडस्ट्री में लीडिंग कैपिटल एफिशिएंट मॉडल का निर्माण जारी रखने की योजना बनाई है. कंपनी का कई मानदंडों के आधार पर संभावित स्थानों और शहरों का मूल्यांकन करके नए और मौजूदा बाजारों में विस्तार करने का भी इरादा है. लेकिन पिछले वित्त वर्षों में कंपनी को घाटा हुआ है. इसलिए अगर लिस्टिंग गेंस के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसे सब्‍सक्राइब कर (Subscribe Awfis Space IPO) सकते हैं.

Subscribe Awfis Space IPO Awfis Space IPO Awfis Space Solutions Subscription Awfis Space IPO GMP