scorecardresearch

Stocks in News : आज Axis Bank, HCL Tech, Reliance Power, Infosys सहित फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to watch today

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 सितंबर 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज यानी 17 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Axis Bank, HCL Tech, Reliance Power, Samvardhana Motherson, LIC, Infosys, Torrent Power, Bajaj Housing Finance, Indo Count Industries, TVS Holdings, Monarch Networth Capital, Firstsource Solutions, JK Tyre Industries, Reliance Infrastructure, Globus Spirits, SpiceJet जैसे शेयर शामिल हैं.

Axis Bank 

एक्सिस बैंक ने कहा है कि उसका निजी बैंकिंग बिजनेस बरगंडी प्राइवेट अपनी एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज का विस्तार 15 नए शहरों में करेगा; इसके साथ ही बरगंडी प्राइवेट की उपस्थिति देश के 42 स्थानों तक हो जाएगी; एक्सिस बैंक ने बयान में कहा कि इस रणनीतिक कदम के साथ बरगंडी प्राइवेट अब भारत के तेजी से विकसित हो रहे दूसरी श्रेणी के बाजारों में ग्राहकों की अनूठी जरूरतों के अनुसार अपनी एसेट मैनेजमेंट सर्विसेज देगा. 

HCL Tech

Advertisment

भारत की आईटी कंपनी एचसीएल टेक को टाइम मैगजीन ने 2024 में दुनिया की बेस्‍ट कंपनियों की सूची में भारत की टॉप कंपनी का दर्जा दिया है. नोएडा स्थित इस कंपनी ने पेशेवर सेवा श्रेणी में ग्‍लोबल टॉप 10 लिस्‍ट में भी स्थान हासिल किया है. एचसीएल टेक के कॉरपोरेट कार्य के मुख्य परिचालन अधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि कंपनी कर्मचारी क्षमता को अधिकतम करने, समुदाय और सामाजिक जिम्मेदारी पहल को आगे बढ़ाने और स्थिरता लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समर्पित है.

R-Power

रिलायंस पावर को नीलामी के जरिये 500 मेगावाट का बैटरी भंडारण अनुबंध मिला है. इस नीलामी का आयोजन सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) ने किया था. यह नीलामी 11 सितंबर, 2024 को हुई. यह सेकी की देश में ऊर्जा भंडारण क्षमता बढ़ाने की पहल का हिस्सा है. अनुबंध में कुल 1,000 मेगावाट की एकल बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) इकाइयों की स्थापना शामिल है. 

LIC, Infosys

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने नेक्‍स्‍ट जेनरेशन के डिजिटल प्‍लेटफॉर्म को अपनाकर अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए इंफोसिस को चुना है. इस पहल के तहत ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों के लिए बेहतर अनुभवों और डेटा आधारित पर्सनलाइजेशन पर ध्यान दिया जाएगा. कंपनी ने इस सौदे की राशि के बारे में नहीं बताया. डील के तहत इंफोसिस नेक्‍स्‍ट जेनरेशन का डिजिटल प्‍लेटफॉर्म तैयार करेगी, जो एलआईसी के ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों के लिए बेहतर जुड़ाव और डेटा आधारित अनुभव देने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

Torrent Power

टोरेंट पावर ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 64,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई. कंपनी ने बताया कि इससे करीब 26,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.  बयान के अनुसार कंपनी ने 2030 तक 57,000 करोड़ रुपये के निवेश से 10 गीगावाट की स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) क्षमता हासिल करने के लिए एक 'शपथ पत्र' सौंपा है. दूसरा 'शपथ पत्र' 7200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक लाख किलो टन प्रति वर्ष (केटीपीए) क्षमता वाले ग्रीन अमोनिया उत्पादन संयंत्र के लिए है.

Stocks in Focus Today Stocks in New stock to watch Stocks In Focus