/financial-express-hindi/media/post_banners/MQOLaOyKYOk6L93scbZA.jpg)
एक्सिस बैंक के मुनाफे में बंपर इजाफा
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ( AXIS BANK) ने दूसरी तिमाही ( 2021-22) के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है. बैंक की दूसरी तिमाही का मुनाफा 86.2 फीसदी बढ़कर 3,133.3 करोड़ रुपये रहा. हालांकि बैंक को 2,912.1 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान लगाया गया था. जबकि पिछले वित्त वर्ष ( 2020-21) की दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,682.67 करोड़ रुपये का था.
बैंक की NII बढ़ी
2021-22 की दूसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 7,900.3 करोड़ रुपये रही, जबकि इस दौरान बैंक को 8,064.3 करोड़ रुपये की नेट इंटरेस्ट इनकमVहोने का अनुमान जताया गया था. सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में बैंक का कंसोलोडिटेड मुनाफा बढ़कर 3,133.3 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष ( 2020-21) की समान तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड मुनाफा1,682.7 करोड़ रुपये रहा था.
New IPOs: सात कंपनियों में पैसे लगाने का मौका! सेबी ने दी 28 हजार करोड़ के आईपीओ को मंजूरी
NPA में गिरावट
तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का कुल NPA घटकर 3.53 फीसदी रहा ज बकि पिछली तिमाही में बैंक का कुल NPA 3.85 फीससदी था. तिमाही आधार पर बैंक नेट NPA घटकर 1.08 फीसदी रहा, जबकि पिछली तिमाही में बैंक का नेट NPA 1.20 फीसदी रहा था. एक्सिस बैंक ने अपनी बीएसई फाइलिंग के मुताबिक इसने सालाना आधार पर सितंबर 2021 को खत्म हुई तिमाही के दौरान रिटेल लोन में 16 फीसदी की बढ़त हासिल की. एसएमई लोन में 18 फीसदी और मिड कॉरपोरेट ( Mid-corporate loan book ) लोन बुक मे 32 फीसदी की बढ़त हासिल की.