/financial-express-hindi/media/post_banners/7nSKVB7TKh3KHj6BPwmS.jpg)
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान किया है.
Axis Bank Q4 Result: देश के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने आज (28 अप्रैल) वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 54 फीसदी के उछाल के साथ 4,117.77 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 2,677.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इसके अलावा, बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) (अर्जित ब्याज और उसके भुगतान के बीच का अंतर) मार्च तिमाही में 17% बढ़कर 8,819 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,555 करोड़ रुपये था.
वित्त वर्ष 2021-22 में नेट प्रॉफिट हुआ लगभग दोगुना
पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर 13,025.48 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 में 6,588.50 करोड़ रुपये था. बैंक की आय 75,609.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 82,597.37 करोड़ रुपये हो गई है. एक्सिस बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका टोटल इनकम (स्टैंडअलोन) बढ़कर 21,999.58 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 19,035.12 करोड़ रुपये था.
एसेट क्वालिटी में सुधार
बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक की ग्रॉस नॉन- परफॉर्मिंग एसेट (NPA) भी मार्च तिमाही में घटकर 2.82 प्रतिशत पर आ गईं, जो 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 3.70 प्रतिशत थीं. इस तरह, बैंक का ग्रॉस एनपीए 25,314.84 करोड़ रुपये से घटकर 21,822.32 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसके अलावा एक्सिस बैंक का नेट एनपीए (बैड लोन) वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में घटकर 0.73 प्रतिशत (5,512.16 करोड़ रुपये) पर आ गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1.05 प्रतिशत (6,993.52 करोड़ रुपये) था. एक्सिस बैंक के शेयर बीएसई पर 779.95 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 1.81 प्रतिशत ऊपर हैं.
(इनपुट-पीटीआई)