scorecardresearch

Axis Bank Q4 Result: एक्सिस बैंक ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे, मुनाफे में 54% का उछाल

Axis Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 4,117.77 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 2,677.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Axis Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 4,117.77 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 2,677.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Axis Bank Q4 profit jumps 54% on sharp fall in provisions, NII gains 17%

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान किया है.

Axis Bank Q4 Result: देश के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने आज (28 अप्रैल) वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 54 फीसदी के उछाल के साथ 4,117.77 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 2,677.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इसके अलावा, बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) (अर्जित ब्याज और उसके भुगतान के बीच का अंतर) मार्च तिमाही में 17% बढ़कर 8,819 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 7,555 करोड़ रुपये था.

IPO GMP: ग्रे मार्केट में Campus का दिख रहा दम, शेयर 30% प्रीमियम पर; LIC की लिस्टिंग के कैसे हैं संकेत?

वित्त वर्ष 2021-22 में नेट प्रॉफिट हुआ लगभग दोगुना

Advertisment

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर 13,025.48 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 में 6,588.50 करोड़ रुपये था. बैंक की आय 75,609.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 82,597.37 करोड़ रुपये हो गई है. एक्सिस बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका टोटल इनकम (स्टैंडअलोन) बढ़कर 21,999.58 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 19,035.12 करोड़ रुपये था.

Logistics for MSMEs: Flipkart का बड़ा ऐलान, दूसरे कारोबारी भी ले सकेंगे eKart के सप्लाई चेन की सर्विसेज

एसेट क्वालिटी में सुधार

बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक की ग्रॉस नॉन- परफॉर्मिंग एसेट (NPA) भी मार्च तिमाही में घटकर 2.82 प्रतिशत पर आ गईं, जो 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 3.70 प्रतिशत थीं. इस तरह, बैंक का ग्रॉस एनपीए 25,314.84 करोड़ रुपये से घटकर 21,822.32 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसके अलावा एक्सिस बैंक का नेट एनपीए (बैड लोन) वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में घटकर 0.73 प्रतिशत (5,512.16 करोड़ रुपये) पर आ गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1.05 प्रतिशत (6,993.52 करोड़ रुपये) था. एक्सिस बैंक के शेयर बीएसई पर 779.95 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 1.81 प्रतिशत ऊपर हैं.

(इनपुट-पीटीआई)

Axis Bank