/financial-express-hindi/media/post_banners/rfMsUroa7OOD83ARfDzx.jpg)
एक्सिस बैंक और सिटीग्रुप के बीच करीब 250 करोड़ डॉलर (18 हजार करोड़ रुपये) का सौदा हो सकता है. (Image- Reuters)
निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) सिटी ग्रुप के भारतीय खुदरा बैकिंग कारोबार को खरीदने वाला है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सिस बैंक और सिटीग्रुप के बीच इस सौदे का जल्द ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक यह सौदा करीब 250 करोड़ डॉलर (18 हजार करोड़ रुपये) का हो सकता है. इसे नियामकों की मंजूरी की भी जरूरत पड़ेगी. सौदे को नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद एक्सिस बैंक की बैलेंस शीट का आकार बढ़ेगा और रिटेल सेग्मेंट में उछाल दिख सकती है. एक्सिस बैंक ने इस सौदे को लेकर पूछ गए सवाल पर तत्काल में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है. सौदे के चलते आज इसके शेयर इंट्रा-डे में तीन फीसदी से अधिक उछल गए.
1 April से बढ़ जाएगा आपकी जेब पर बोझ, जानिए कहां करना पड़ेगा अधिक खर्च, बजट 2019 की राहत वापस
पिछले साल Citigroup ने भारतीय कारोबार बंद करने का किया था ऐलान
दिग्गज अमेरिकी बैंक सिटीग्रुप ने पिछले साल अप्रैल 2021 में अपने वैश्विक रणनीति के तहत कंज्यूमर बैंकिंग कारोबार से बाहर निकलने की योजना का ऐलान किया था. इस कारोबार में क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, होम लोन और वेल्थ मैनेजमेंट है. सिटीग्रुप के देश भर में 35 ब्रांच हैं और इसके कंज्यूमर बैंकिंग कारोबार के लिए करीब 4 हजार एंप्लाई है.
भारत में 1902 से ही है सिटीग्रुप
इस महीने मार्च 2020 की शुरुआत में एक्सिस बैंक ने कहा था कि वह सिटीग्रुप के भारतीय खुदरा कारोबार को खरीदने पर फैसला लेने वाला है. सिटीग्रुप ने भारत में 1902 में प्रवेश किया था और इसने कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस 1985 में शुरू किया था. कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस एक्सिस ग्रुप को देने के बाद सिटीग्रुप इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग बिजनेस के अलावा भारत में मुंबई, पुणे, बेंगलूरु, चेन्नई और गुरुग्राम में अपने सेंटर्स के जरिए वैश्विक बिजनेस सपोर्ट पर फोकस करेगी.
Axis Bank के शेयरों में उछाल
सौदे की जानकारी सामने आने के बाद आज एक्सिस बैंक के शेयरों में तेज उछाल दिख रही है. बीएसई पर इंट्रा-डे में यह 766.80 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गया था जबकि एक कारोबारी दिन पहले यह मंगलवार को 737.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. एक्सिस बैंक का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव 866.60 रुपये है. इस साल की बात करें तो 2022 में अब तक यह 9 फीसदी से भी अधिक यानी करीब 64 रुपये प्रति शेयर उछल चुका है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us