/financial-express-hindi/media/post_banners/MIQ7anq2SNN63wu9ipg0.jpg)
Axis Bank: आज के कारोबार में एक्सिस बैंक के शेयर ने इंट्राडे में 52 हफ्तों का नया हाई बना दिया है. (picxabay)
Axis Bank Stock Price: आज के कारोबार में एक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर इंट्राडे में 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 990 रुपये पर पहुंच गया, जो 1 साल का नया हाई है. बुधवार को यह 977 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के जून तिमाही के नतीजे स्टेबल रहे हैं, जिसके बाद से बाजार में शेयर को लेकर मिक्स्ड सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है. हालांकि ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक के पास लंबी अवधि में मजबूत ग्रोथ की क्षमता है. एसेट क्वालिटी स्टेबल बनी हुई है आगे मार्जिन में सुधार की उम्मीद है.
जून तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 5797 करोड़ रहा है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4125 करोड़ रुपये था.हायर नेट इंटरेस्ट इनकम और फी इनकम के चलते बैंक का मुनाफा बढ़ा है. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 11,958 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 9384 करोड़ था. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 12 अंक गिरकर 4.1% रहा जो मार्च तिमाही में 4.22% था.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Axis Bank के शेयर में निवेश कीर सलाह दी है और 1150 रुपये का टारगेट दिया है. यानी करंट प्राइस से 18 फीसदी रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q1FY24 में बैंक का प्रदर्शन स्टेबल रहा है. अदर इनकम बढ़ने से अर्निंग मजबूत हुई है. मार्जिन भी अनुमान के मुताबिक रहा. बैंक की बिजनेस ग्रोथ हेल्दी है, हर सेग्मेंट में ग्रोथ देखने को मिली है. सबसे पॉजिटिव यह है कि एसेट क्वालिटी स्टेबल बनी हुई है. फ्रेश स्लीपेजेज में बढृोतरी देखी गई है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक द्वारा रीस्ट्रक्चर बुक अच्छे तरीके से मैनेज किया गया है. क्रेडिट कास्ट को लेकर कंफर्ट दिख रहा है. FY25 में बैंक 1.9% और 17.7% का RoA और RoE दिखा सकता है.
Tata Motors 1 साल के हाई पर, ‘A’ शेयर 18% चढ़े, निवेशकों को क्या करना चाहिए
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने भी Axis Bank के शेयर में BUY रेटिंग के साथ 1300 रुपये का टारगेट दिया है. यानी करंट प्राइस से 33 फीसदी रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि जबकि डिपॉजिट कास्ट में बढ़ोतरी जारी रहेगी, मार्जिन में सपोर्ट करने वाले स्ट्रक्चरल फैक्टर खेल में बने रहेंगे. ऑपरेशनल एक्सपेंस में भी भारी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह काफी हद तक अपेक्षित लिमिट के अनुरूप है.
ब्रोकरेज हाउस Jefferies
ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी Axis Bank के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 1200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन उम्मीद के मुताबिक है. एसेट क्वालिटी स्टेबल बनी हुई है. बैंक की ग्रोथ में बेहतर मोमेंटम बना हुआ है और यह ट्रेड जारी रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने भी Axis Bank के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 1130 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कोर अर्निंग में वोलेटिलिटरी दिखी है, जिससे नियर टर्म में शेयर में बहुत ज्यादा उछाल की उम्मीद कम है. लेकिन लॉन्ग् टर्म में बैंक के पास मजबूत ग्रोथ करने की क्षमता है. बैंक के साथ कई फैक्टर पॉजिटिव हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)