/financial-express-hindi/media/post_banners/q6mEVou2WgXZuVAwTsOT.jpg)
Axis Bank Share: एक्सिस बैंक के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है और यह सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. (pixabay)
Axis Bank Stock Price: प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के लीडिंग लेंडर में शामिल एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है और यह सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. बैंक के शेयर में करीब 2 फीसदी तेजी आई है और यह 974 रुपये तक के भाव पर पहुंच गया; जबकि बुधवार को यह 955 रुपये पर बंद हुआ था; बैंक के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं जो बाजार को पसंद आए हैं. सितंबर तिमाही में बैंक ने अपने सभी कारोबारी सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ दिखाई है. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस भी इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर पॉजिटिव हैं.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Axis Bank के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 1150 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस से 20 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर तिमाही में बैंक के नतीजे मिले जुले रहे हैं. लिक्विडिटी डिप्लॉयमेंट और स्टेबल मार्जिन के चलते बैंक का मुनाफा बेहतर हुआ है. बैंक की क्रेडिट ग्रोथ अब पेस पकड़ रही है. जबकि डिपॉजिट ग्रोथ म्यूटेड रहा है. LCR रेश्यो तिमाही बेसिस पर 500bp से ज्यादा कम हुआ है और 118 फीसदी रह गया. लोन ग्रोथ हेल्दी है और डिपॉजिट ग्रोथ पर नजरें रहेंगी. बैंक की एसेट क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है. ब्रोकरेज ने FY24/FY25 के लिए अर्निंग ग्रोथ अनुमान -1.7% और 2.1% रखा है. जबकि FY25 के दौरान RoA और RoE के 1.9% और 16.6% रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Axis Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 1350 रुपये का बड़ा टारगेट दिया है. करंट प्राइस 955 रुपये के लिहाज से इसमें 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरोज का कहना है कि बैंक का ग्रॉस स्लीपेज रेश्यो पिछले 6 तिमाही से औसतन 1.85 फीसदी है, जबकि पियर ICICI बैंक के लिए यह 2.02 फीसदी है. कन्जर्वेटिव अकाउंटिंग अप्रोच जारी रखते हुए बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड बिजनेस पर एकमुश्त लागत लगाई है, जिससे अन्य ओपेक्स में तेजी से बढ़ोतरी हुई. ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के बीच NIM अंतर, जो 4Q-1Q पर 68 बीपीएस पर था, 2Q में 26 बीपीएस कम होकर 42 बीपीएस के अंतर पर आ गया है.
ब्रोकरेज हाउस Philip Capital
ब्रोकरेज हाउस Philip Capital ने भी Axis Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 1190 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस से यह 25 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक ने बैलेंस शीट की बढ़ोतरी दिखाई है और प्रोविजनिंग बफर बनाए रखा है. हम FY24e/25e के लिए 141% और 9% PAT ग्रोथ का मॉडल रखते हैं, जो 16%, 14.4% के RoE में परिवर्तित होता है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Axis Bank के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 1150 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस से यह 20 फीसदी ज्यादा है. हायर नॉन स्टाफ ओपेक्स के बावजूद, एक्सिस बैंक ने स्थिर नेट इंटरेस्ट मार्जिन और मजबूत क्रेडिट ग्रोथ दिखाई है. जिसके चलते PAT अनुमान से बेहतर रहा है. हालांकि, एक्सिस की डिपॉजिट ग्रोथ पियर्स की तुलना में कमजोर रही है. लेकिन बैंक के पास आगे चलकर ओपेक्स की क्षमता है.
कैसे रहे बैंक के तिमाही नतीजे
एक्सिस बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 5864 करोड़ रुपये हो गया है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5,329 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही के दौरान बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़कर 815 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 550 करोड़ रुपये था. एक्सिस बैंक की कुल आय सितंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 31,660 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 24,094 करोड़ रुपये थी. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 19 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ 12,315 करोड़ रुपये हो गई. एक्सिस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर भारी अस्थिरता के बावजूद भारत की ग्रोथ स्टारी मजबूत बनी हुई है. त्योहारी सीजन में हमें मांग में ग्रोथ देखने को मिल रही है. हमें अपने सभी कारोबारी सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)