/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/FdYD9bxVnHuuRAcjlBkT.jpg)
निवेश के लिए बेहतर बैंकिंग शेयर की तलाश है तो Axis Bank पर नजर रख सकते हैं. (image: pixabay)
Axis bank Stock Price: निवेश के लिए बेहतर बैंकिंग शेयर की तलाश है तो निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) पर नजर रख सकते हैं. जून तिमाही में दमदार प्रदर्शन के बाद अब इस बैंक के शेयर में अच्छी तेजी आने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस भी Axis Bank के शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हें और उन्हें इसमें 34 फीसदी अपसाइड की उम्मीद है. जून तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर करीब डबल हो गया है. बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है. नेट इंटरेस्ट इनकम उम्मीद से बेहतर रहा और क्रेडिट कास्ट कंट्रोल में है.
शेयर ने बीते 1 साल में निगेटिव में 5 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि इस साल अबतक का रिटर्न भी महज 3.5 फीसदी रहा है. पिछले 5 साल में शेयर में 33 फीसदी ही ग्रोथ रही है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Axis Bank के तिमाही नतीजे मजबूत रहे हैं. प्रोविजंस और मार्जिन एक्सपेंशन में गिरावट के चलते बैंक का मुनाफा बेहतर रहा है. OPEX में लगातार कमी आई है. जबकि हेल्दी रिकवरी के चलते एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. हालांकि बिजनेस ग्रोथ म्यूटेड रहा है. रीस्ट्रक्चर्ड बुक भी मॉडरेट रहा है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि आगे भी स्लीपेजेज में कंट्रोल रहेगा. मार्जिन और कास्ट रेश्यो पर बाजार की नजर रहेगी. ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 में Axis Bank का RoA और RoE 1.6 फीसदी और 16.7 फीसदी रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 875 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 728 रुपये की तुलना में इसमें 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1050 रुपये का रखा है. इस लिहाज से करंट प्राइस 728 रुपये की तुलना में 44 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का फोकस ग्रोथ पर है, बैलेंसशीट मजबूत है. Q1FY23 में अर्निंग अनुमान से बेहतर रहा है. NIM में तिमाही आधार पर 11 अंकों की ग्रोथ रही. क्रेडिट कास्ट भी कंट्रोल में है. फी इनकम 34 फीसदी बढ़ गई है.
ब्रोकरेज हाउस CLSA
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Axis Bank पर 'Buy' रेटिंग दी है और टारगेट 975 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 728 रुपये की तुलना में इसमें 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्जिन गाइडेंस से भरोसा बढ़ रहा है और आगे बेहतर बिजनेस ग्रोथ की उम्मीद है. जून तिमाही बैंक के लिए अच्छी रही है और नेट इंटरेस्ट इनकम उम्मीद से बेहतर रहा. क्रेडिट कास्ट भी नीचे बना हुआ है, एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते तिमाही आधार पर मार्जिन में 10 बेसिस प्वॉइंट का सुधार हुआ है, जो बेहद पॉजिटिव संकेत है.
कैसे रहे Axis Bank के नतीजे
Axis Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधर पर 91 फीसदी बढ़कर 4,125 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 2,160 करोड़ रुपये था. बैड लोन में गिरावट के चलते बैंक का मुनाफा बढ़ा है. बैंक की कुल इनकम बढ़कर 21,727.61 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 19,361.92 करोड़ रुपये थी. शुद्ध एनपीए एक साल पहले के 1.20 फीसदी की तुलना में घटकर 0.64 फीसदी पर आ गया. ग्रॉस एनपीए घटकर 2.76 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले 3.85 फीसदी था. कंसोलिडेटेड आधार पर, बैंक का मुनाफा 84 फीसदी बढ़कर 4,389.22 करोड़ रुपये रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)