scorecardresearch

Axis Bank का शेयर दे सकता है 44% रिटर्न, बाजार को पसंद आई Citi के साथ डील, कई ब्रोकरेज हुए बुलिश

Axis Bank की Citigroup के साथ डील से बैंक कारोबार में 26 लाख क्रेडिट कार्ड जुड़ेंगे. क्रेडिट कार्ड बिजनेस में कंपनी का मार्केट शेयर 3.6 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी हो जाएगा.

Axis Bank की Citigroup के साथ डील से बैंक कारोबार में 26 लाख क्रेडिट कार्ड जुड़ेंगे. क्रेडिट कार्ड बिजनेस में कंपनी का मार्केट शेयर 3.6 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी हो जाएगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Axis Bank का शेयर दे सकता है 44% रिटर्न, बाजार को पसंद आई Citi के साथ डील, कई ब्रोकरेज हुए बुलिश

निजी सेक्टर के Axis Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. (file)

Axis Bank Stock Price: निजी सेक्टर के Axis Bank के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 763 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो बुधवार को 750 रुपये पर बंद हुआ था. असल में Axis Bank 1.6 बिलियन डॉलर में Citigroup के इंडिया रिटेल बैंकिंग बिजनेस का अधिग्रहण करेगा. सिटीग्रुप ने 30 मार्च को इस बात की जानकारी दी है. इस खबर के बाद से शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. वहीं ब्रोकरेज हाउस को भी यह डील पसंद आ गई है. शेयर में कई ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की राय देते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाया है. ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के अनुसार शेयर में आने वाले दिनों में 44 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है.

मार्केट शेयर बढ़ाने में मिलेगी मदद

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की राय दी है और टारगेट 930 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 750 रुपये के लिहाज से इसमें 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इस डील से Axis Bank के कारोबार में 26 लाख क्रेडिट कार्ड जुड़ेंगे. इससे क्रेडिट कार्ड बिजनेस में कंपनी का मार्केट शेयर 3.6 फीसदी से बढ़कर 15.6 फीसदी हो जाएगा. इस डील से कंपनी की अर्निंग भी नॉर्मल होगी. प्रॉफिटेबिलिटी भी बढ़ेगी. ब्रोकरेज का कहना है कि Axis Bank आने वाले दिनों में सिटी बैंक के बैंकिंग प्रोडक्ट का किस तरह से इस्तेमाल करता है, यह देखने वाली बात होगी. इस पर ही इस डील की सही मायने में सफलता टिकी होगी. अगर बैंक इसका इस्तेमाल सही से करता है तो इसे अपना मार्केट शेयर बढ़ाने में सफलता मिलेगी. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में 1020 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. जबकि ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटी ने भी खरीदारी की सलाह देते हुए 1050 रुपये का टारगेट दिया है.

डील का मिलेगा फायदा

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी Axis Bank के शेयर में Buy रेटिंग देते हुए 1080 रुपये का टारगेट तय किया है. करंट प्राइस 750 रुपये के लिहाज से यह 44 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह डील फेयर वैल्यू पर होने जा रही है, जिससे Axis Bank पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा और अर्निंग पर भी ज्यादा असर नहीं होगा. वहीं डील के बाद बड़े निजी बैंकों के साथ इसका गैप भी कम होगा. सिटी का रिटेल कारोबार अच्छा है, जिसका फायदा Axis Bank को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Overweight रेटिंग के साथ 910 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि जेफरीज ने Buy रेअिंग के साथ 1040 रुपये का टारगेट दिया है.

क्या है मामला

Axis Bank आगे Citigroup के इंडियन रिटेल बैकिंग बिजनेस को खरीदेगा. यह डील 1.6 बिलियन डॉलर की हो सकती है. हालांकि इसे रेगुलेटर्स की मंजूरी की भी जरूरत पड़ेगी. डील पूरी होने से एक्सिस बैंक की बैलेंस शीट का साइज बढ़ेगा और रिटेल सेग्मेंट में उछाल दिख सकता है. पिछले साल Citigroup ने भारतीय कारोबार बंद करने का किया था. अप्रैल 2021 में ग्रुप ने अपने ग्लपेबल स्ट्रैटेजी के तहत कंज्यूमर बैंकिंग कारोबार से बाहर निकलने की योजना का एलान किया था. इस कारोबार में क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, होम लोन और वेल्थ मैनेजमेंट है. सिटीग्रुप के देश भर में 35 ब्रांच हैं और इसके कंज्यूमर बैंकिंग कारोबार के लिए करीब 4 हजार कर्मचारी हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Banking Stocks Axis Bank Credit Card Citi Bank Citigroup