/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/ItzlylaR43nJDMrBHQZ8.jpg)
निजी लेंडर Axis Bank के शेयरों में आज यानी 25 नवंबर को हल्की तेजी देखने को मिली है.
Why Should You Buy Axis Bank: निजी लेंडर Axis Bank के शेयरों में आज यानी 25 नवंबर को हल्की तेजी देखने को मिली है. गुरूवार यानी 24 नवंबर को एनुअल एनालिस्ट डे मीटिंग के बाद एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस बैंक की ग्रोथ को लेकर भरोसा जता रहे हैं. आज एक साथ कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने Axis Bank के शेयरों में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक मैनेजमेंट का आने वाले दिनों में ग्रोथ पर फोकस है. आने वाले दिनों में और अधिक कुशल और स्टेबल प्रदर्शन के लिए बैंक अपनी क्षमता मजबूत करने में लगा है.
बता दें कि Axis Bank का स्टैंडअलोन मुनाफा सितंबर तिमाही में 70 फीसदी बढ़कर 5,329.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आय सालाना आधार पर 20,134 करोड़ रुपये से बढ़कर 24,180 करोड़ रुपये हो गई. इंटरेस्ट इनकम 24 फीसदी बढ़कर 20,239 करोड़ रुपये रही है. बैंक NPA घटकर 2.50 फीसदी पर आ गया.
25 से 26% रिटर्न दे सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Axis Bank के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1110 रुपये रखा है. करंट प्राइस 880 रुपये के लिहाज से इसमें 25 से 26 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY23-25E के लिए बैंक की कोर प्रॉफिटैबिलिटी में CAGR ग्रोथ 25 रह सकती है. मार्जिन और बेहतर होने का अनुमान है, जिससे मुनाफे को सपोट्र मिलेगा. FY24-25E के दौरान बैंक का RoEs भी 16-17 फीसदी के लेवल पर दिख सकता है. बैंक की बैलेंसशीट मजबूत है, एसेट क्वालिटी में भी सुधार हो रहा है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने Axis Bank के शेयर में 26 से 27 फीसदी अपसाइड का अनुमान जताते हुए 1130 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 1050 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का फोकस मजबूत और सस्टेनेबल फ्रेंचाइजी बनाने पर है. बैंक के साथ अब एसेट क्वालिटी को लेकर इश्यू पीछे छूट चुका है. क्रेडिट कास्ट कंट्रोल हो रहा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार है. बैंक ने निवेश करना जारी रखा है, आगे रेवेन्यू ग्रोथ ओपेक्स की तुलना में ज्यादा तेज रह सकती है. बैंक का FY24E तक RoA और RoE 1.8% और 18.1% रह सकता है.
ग्लोबल ब्रोकरेज का क्या है व्यू
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Axis Bank पर 1110 रुपये लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में निवेश से कंपनी को फायदा मिलेगा. बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है. आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. वहीं नोमुरा ने 1020 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस UBS ने शेयर में 1030 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. जबकि जेपी मॉर्गन ने 990 रुपये के टारगेट के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)