/financial-express-hindi/media/post_banners/sf5GFBolPlvhoTOT3499.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Axis Bank, Tech Mahindra, Inox Wind, Torrent Pharma, PNB Housing, RIL, ONGC, Mahindra Holidays and Resorts India, Paytm, NDTV, Adani Ports, Mahindra Logistics, Siemens, Indus Towers, Chalet Hotels, CMS Info Systems, Chennai Petroleum, Jubilant FoodWorks, Rallis India, Sona BLW, Sonata Software, Star Housing Finance, Welspun India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Axis Bank, Tech Mahindra
आज Axis Bank और Tech Mahindra के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Indus Towers, CMS Info Systems, Chennai Petroleum, Jubilant FoodWorks, Rallis India, Sona BLW Precision Forgings, Sonata Software, Star Housing Finance और Welspun India के भी नतीजे आएंगे.
Inox Wind
एनसीएलएटी ने आइनॉक्स विंड के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की अपील खारिज कर दी है. कंपनी को परिचालन के लिए कर्ज देने वाले एक लेंडर ने यह अपील दायर की थी. एनसीएलएटी की तीन सदस्यसीय पीठ ने इस मामले में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की चंडीगढ़ पीठ के फैसले को उचित ठहराया है. एनसीएलटी ने इस बारे में जीआरआई टावर्स इंडिया की अपील खारिज कर दी थी.
Torrent Pharma
फार्मा कंपनी टॉरेंट फार्मा का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 386 करोड़ रुपये रहा है. भारत, ब्राजील और जर्मनी के ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़ने से कंपनी अमेरिकी बाजार में आई गिरावट की भरपाई करने में सफल रही है, जिससे उसका मुनाफा बढ़ा है. तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 2,660 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही में कंपनी का भारत में रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 1444 करोड़ रुपये रहा, जबकि जर्मनी के ऑपरेशन से आय 21 फीसदी और ब्राजील से 36 फीसदी बढ़ी है. अमेरिकी ऑपरेशन से कंपनी की आय में 15 फीसदी की गिरावट रही.
Mahindra Holidays and Resorts
महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड का सितंबर, 2023 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 21.43 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में 41.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 655.27 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 598.36 करोड़ रुपये थी.
Paytm
पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को अपने निजी निवेश के लिए वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स कोष शुरू करने की घोषणा की. शर्मा ने बयान में कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी प्राप्त एआईएफ योजना 20 करोड़ रुपये की है और इसमें 10 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प है. इस तरह कुल आकार 30 करोड़ रुपये बैठता है.
PNB Housing
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का मुनाफा 45.9 फीसदी बढ़कर 383 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 262.63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,779.4 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 1,683.43 करोड़ रुपये थी. कंपनी की ब्याज आय 1,702.86 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,597.54 करोड़ रुपये थी.
Reliance Industries
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस वॉल्ट डिज्नी के भारत परिचालन को खरीदने के लिए कैश और स्टॉक सौदे के करीब है. अमेरिकी मनोरंजन दिग्गज डिज्नी स्टार व्यवसाय में एक नियंत्रित हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसका मूल्य लगभग 10 बिलियन डॉलर है. रिलायंस का मानना है कि संपत्ति 7 अरब डॉलर से 8 अरब डॉलर के बीच है. उक्त अधिग्रहण की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में की जा सकती है, जिसमें रिलायंस की कुछ मीडिया इकाइयों का डिज्नी स्टार में विलय हो जाएगा.