/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/zb8QyNW46jxoomiE7o3u.jpg)
Banking Stock: दिग्गज शेयरों में Axis Bank ने इस साल आउटपरफॉर्म किया है.
Axis Bank Share Price: साल 2022 में बैंकिंग शेयरों में अच्छा खासा एक्शन देखने को मिला है. निजी सेक्टर के दिग्गज शेयरों में Axis Bank ने आउटपरफॉर्म किया है. इस साल अबतक शेयर में 37 फीसदी और 6 महीने में 45 फीसदी तेजी आ चुकी है. शेयर ने 21 दिसंबर को 958 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था और उसी के आस पास अभी ट्रेड कर रहा है. जून के लो से शेयर 55 फीसदी मजबूत हुआ है. सवाल उठता है कि आगे जब बाजार में अनिश्चितताएं हैं तो यह बैंक शेयर (Bank Stock) बेचकर मुनाफा कमा लें या और और ज्यादा रिटर्न के लिए होल्ड करें या खरीदारी करें.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल शेयर पर बुलिश है और खरीदारी की सलाह देते हुए 1130 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस 933 रुपये के लिहाज से 21 फीसदी ज्यादा है.
एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि पिछले कुछ साल में Axis Bank की एसेट क्वालिटी में काफी सुधार हुआ है, वित्त वर्ष 2022 में स्लीपेजेज 3 फीसदी (1HFY23 में 2.1%) के साथ कम हो गई है, जिसके कारण GNPA रेश्यो में 1HFY23 में 2.5 फीसदी रह गया है जो वित्त वर्ष 2020 में 5.1 फीसदी था. FY22/1HFY23 में नेट स्लीपेज रेश्यो 0.8%/0.4% था. 2QFY23 में PCR सुधरकर 80 फीसदी हो गया है, जिससे पियर्स के साथ अंतर कम हुआ है. रीस्ट्रक्चर्ड बुक कुल लोन का 0.38 फीसदी है. वित्त वर्ष 2012-25 के दौरान क्रेडिट कास्ट इसके लॉन्ग टर्म एवरेज 0.4-0.6% से कम रहने का अनुमान है.
Return Machine: छोटी कंपनियों का बड़ा कमाल, ये 40 शेयर बने 2022 के मल्टीबैगर, मिला 300% तक रिटर्न
क्रेडिट कास्ट कंट्रोल पर फोकस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Axis Bank का फोकस एक मजबूत, कंसिस्टेंट और सस्टेनेबल फ्रैंचाइजी के निर्माण पर है. चूंकि एसेट क्वालिटी का इश्यू अब पीछे रह गया है, स्लीपेज और क्रेडिट कास्ट कंट्रोल रहेंगे. बैंक निवेश करना जारी रखेगा, वित्त वर्ष 2025 के अंत तक कास्ट टु एसेट रेश्यो 2 फीसदी तक आने की उम्मीद है. बैंक ने 2QFY23 में 18 फीसदी के कंसोलिडेटेड आरओई के अपने लक्ष्य को हासिल किया और मिड टर्म में 18 फीसदी का स्टेबल RoE देने के लिए ट्रैक पर बना हुआ है. हमारा अनुमान है कि बैंक का वित्त वर्ष 2025 में RoA/RoE करीब 1.8%/16.9% रह सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)