/financial-express-hindi/media/post_banners/FocCQF4iZtDb2s3aPYzt.jpg)
हरिद्वार स्थित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 21.56 फीसदी बढ़कर 424.72 करोड़ रुपये रहा है.
हरिद्वार स्थित पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 21.56 फीसदी बढ़कर 424.72 करोड़ रुपये रहा है. कारोबारी जानकारी देने वाले मंच टॉफलर ने यह जानकारी दी. टॉफलर के मुताबिक कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 349.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. टॉफलर ने आगे बताया कि 31 मार्च 2020 को खत्म वित्त वर्ष में पतंजलि आयुर्वेद का ऑरेशंस से रेवेन्यू 9,022.71 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 8,522.68 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.86 फीसदी ज्यादा है.
रेवेन्यू 9,087.91 करोड़ पर पहुंचा
वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 9,087.91 करोड़ रुपये था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 8,541.57 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में पतंजलि आयुर्वेद का कुल व्यय 5.34 फीसदी बढ़कर 8,521.44 करोड़ रुपये रहा. योग गुरु रामदेव द्वारा प्रमोटेड इस संगठन का कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2019-20 में 25.12 फीसदी बढ़कर 566.47 करोड़ रुपये था. आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले की समान अवधि में यह 452.72 करोड़ रुपये था.
दूसरी आय से रेवेन्यू समीक्षाधीन वित्त वर्ष में तीन गुना बढ़कर 65.19 करोड़ रुपये होगी. यह वित्त वर्ष 2018-19 में 18.89 रुपये थी.
चालू वित्त वर्ष में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी: स्वामी रामदेव
इन परिणामों पर टिप्पणी करते हुए स्वामी रामदेव ने बताया कि बीता वित्त वर्ष उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था, जिसमें उन्होंने रुचि सोया का अधिग्रहण किया. वित्तीय चुनौतियों के बावजूद उन्होंने बिना किसी रूकावट के साथ काम किया है. कंपनी की भविष्य की संभावनाएं पर उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी के कारोबार में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी, क्योंकि ग्राहकों का पतंजलि के प्रोडक्ट्स पर उनकी शुद्धता और विश्वास के साथ किफायती होने की वजह से भरोसा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि वे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में अधिक वृद्धि और कारोबार हासिल करेंगे.
कुछ सेगमेंट जैसे दिव्या फार्मेसी जो उसकी आयुर्वेदिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, उसकी ज्यादा ग्रोथ होगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ दिनों को छोड़कर जब आवाजाही पर रोक थी, उन्होंने अपनी सेवाओं को रोका नहीं था. दूसरी कंपनियों को स्थिति को संभालने के लिए एक से दो महीने का समय लगा, हमने उत्पादन पहले दिन से ही शुरू कर दिया था क्योंकि हमारी खुद की ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइंस थीं.