scorecardresearch

Patanjali Foods : बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स को 186 करोड़ रुपये टैक्‍स डिमांड पर सुप्रीम कोर्ट से राहत, स्‍टॉक मजबूत होकर 1,847 रुपये पर

Patanjali Foods News : बाबा रामेदव की एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की 186 करोड़ रुपये की मांग को खारिज कर दिया है

Patanjali Foods News : बाबा रामेदव की एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की 186 करोड़ रुपये की मांग को खारिज कर दिया है

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Patanjali Foods, Baba Ramdev, FMCG Company, Supreme Court on Patanjali Foods, NCLT, Insolvency

Baba Ramdev Patanjali : पतंजलि फूड्स ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ​​186 करोड़ की टैक्‍स डिमांड रद्द हो गई है (Reuters)

Patanjali Foods Stock Price : बाबा रामेदव की एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट की 186 करोड़ रुपये की मांग को खारिज कर दिया है. कंपनी के पक्ष में आए इस फैसले के बाद पंत‍जलि फूड्स के शेयरों में तेजी है. कंपनी का स्‍टॉक आज बीएसई पर 1 फीसदी मजबूत होकर 1,847 रुपये के भाव पर पहुंच गया.  इस साल अबतक बाजार में गिरावट रही है, लेकिन पतंजलि फूड्स के शेयर में इस साल 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

पतंजलि फूड्स ने क्या दी जानकारी

पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को केंद्रीय आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका (SLP) के संबंध में क्‍लेरिफिकेशन दिया है. एफएमसीजी कंपनी पतंजलि फूड्स ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट द्वारा कॉर्पोरेट इन्‍सॉल्‍वेंसी रिजॉल्‍यूशन प्रोसेज (CIRP) से पहले की अवधि के लिए 186 करोड़ रुपये की डिमांड को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए पतंजलि फूड्स के पक्ष में 15 जनवरी, 2025 को एसएलपी को खारिज कर दिया. 

Advertisment

टैक्‍स की डिमांड मूल रूप से अलग अलग एसेसमेंट ईयर के लिए की गई थी, लेकिन राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) द्वारा खारिज कर दी गई थी, जिसकी बाद में हाई कोर्ट ने पुष्टि की थी. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने एसएलपी दायर की, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया. कंपनी ने पुष्टि की कि उसे सुनवाई के बारे में कोई नोटिस नहीं मिला और उसे 18 फरवरी, 2025 को टैक्‍स संबंधी वेबसाइट के माध्यम से ही बर्खास्तगी के बारे में पता चला. पतंजलि फूड्स ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ​​186 करोड़ की टैक्‍स डिमांड रद्द हो गई है, और आगे इसका कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है. 

Q3FY25 : कंपनी को 371 करोड़ का मुनाफा 

Q3FY25 में पतंजलि फूड्स का मुनाफा सालाना बेसिस पर 71.3 फीसदी बढ़कर 370.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 216.5 करोड़ रुपये था. परिचालन से आने वाला रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि में 7,110.7 करोड़ रुपये से 15.1 फीसदी बढ़कर 9,103 करोड़ रुपये हो गया. आपरेटिंग परफॉर्मेंस में उल्लेखनीय सुधार हुआ, Q3FY24 में EBITDA 344.1 करोड़ रुपये से 57.1 फीसदी बढ़कर 540.5 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन सालाना बेसिस पर 4.4 फीसदी से बढ़कर 5.9 फीसदी हो गया.

Baba Ramdev Yog Guru Baba Ramdev Patanjali Foods