scorecardresearch

Patanjali Group IPO: रामदेव की पतंजलि लाएगी 4 कंपनियों के आईपीओ, 5-7 साल में 1 लाख करोड़ होगा ग्रुप का कारोबार

Patanjali Group to Bring 4 IPO: बाबा रामदेव ने जिन 4 कंपनियों के आईपीआ का एलान किया है, उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल शामिल हैं.

Patanjali Group to Bring 4 IPO: बाबा रामदेव ने जिन 4 कंपनियों के आईपीआ का एलान किया है, उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Patanjali Group IPO: रामदेव की पतंजलि लाएगी 4 कंपनियों के आईपीओ,  5-7 साल में 1 लाख करोड़ होगा ग्रुप का कारोबार

Patanjali Group IPO: बाबा रामदेव की पतंजलि ग्रुप आगे 4 कंपनियों के आईपीओ लाने की तैयारी में है.

Baba Ramdev Plan to Bring 4 Patanjali Companies IPO: बाबा रामदेव की पतंजलि ग्रुप आगे 4 कंपनियों के आईपीओ लाने की तैयारी में है. इस बारे में रामदेव ने एलान किया है. जिन 4 कंपनियों के आईपीओ आएंगे, उनमें पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल शामिल हैं. उन्‍होंने कहा अगले 5 से 7 साल में ग्रुप का कारोबार 1 लाख करोड़ के पार होगा. आने वाले दिनों में पतंजलि ग्रुप ज्‍यादा से ज्‍यादा नौकरियां लाने का प्‍लान भी कर रही है.

कारोबार बढ़ाने पर है फोकस

बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि समूह का कारोबार आज 40,000 करोड़ रुपये है, जिसे पतंजलि समूह अगले 5 से 7 साल में एक लाख करोड़ रुपये तक ले जाने पर विचार कर रहा है. पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल के ये 4 अगले कुछ सालों में कंज्यूमर मार्केट की सूरत बदल देंगे. रामदेव ने कहा कि ग्रुप की कंपनी पतंजलि फूड्स (पहले रुचि सोया) शेयर बाजार में लिस्‍ट हो चुकी है और 4 अन्य कंपनियों का आईपीओ अगले 5 साल में लाया जाएगा.

लिस्‍ट कराने की प्रक्रिया शुरू

Advertisment

पतंजलि समूह ने इन कंपनियों की बाजार में लिस्टिंग करने का काम शुरू कर दिया है. इन 5 कंपनियों से 5 लाख करोड़ रुपये का बाजार मूल्य हासिल करने की तैयारी की जा रही है. पतंजलि फूड्स लिमिटेड के बारे में रामदेव ने कहा कि पतंजलि फूड्स, ऑयल पाम प्लांटेशन में भारत की सबसे बड़ी कंपनी होगी. एक बार लगाए जाने के बाद ऑयल पॉम ट्री अगले 40 साल तक रिटर्न देता है.

नए रोजगार देने की क्‍या है योजना

रामदेव ने कहा कि पतंजलि ग्रुप से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5 लाख लोगों को नौकरी मिल रही है. उन्होंने कहा कि ग्रुप की योजना अगले 5 साल में 5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा करने की है. बता दें कि वित्त वर्ष 22 में पतंजलि का राजस्व बढ़कर 10,664.46 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 9,810.74 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 22 में 745.03 करोड़ के मुकाबले मामूली कम होकर 740.38 करोड़ रुपये हो गया है.

Ruchi Soya Industries Ipo Patanjali Baba Ramdev Ramdev