/financial-express-hindi/media/post_banners/QBeVHcVWAgN0STMnBP9b.jpg)
Bajaj Auto Q4 Result : ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.62% फीसदी की गिरावट के साथ 1,526 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 27 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 4,857 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जबकि 2021-22 में यह बढ़कर 6,166 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 140 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का एलान भी किया है.
ऑपरेशन्स से होने वाला राजस्व घटा
बजाज ऑटो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेशन्स से कुल राजस्व घटकर 7,975 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY21 की समान अवधि में यह 8,596 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष में ऑपरेशन्स से कुल राजस्व बढ़कर 33,145 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2020-21 में यह 27,741 करोड़ रुपये था. पुणे स्थित इस कंपनी ने 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,551 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
मिलेगा 140 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड
बजाज ऑटो ने अपने शेयरधारकों को 140 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का एलान किया है आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 3,905.95 रुपये पर बंद हुए हैं.
(इनपुट-पीटीआई)