/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/HhGzyRKU6wYCScR9nuQz.jpg)
Bajaj Finance: एनबीएफसी बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
Bajaj Finance Share Price: नॉन बैंकिंग फाइनेंशिन कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर दिख रहा है. शेयर करीब 3 फीसदी मजबूत होकर 6254 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 6056 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजे शेयर बाजार को पसंद आ गए हैं. Bajaj Finance का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 3158 करोड़ रहा है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश नजर आ रहे हैं और इसमें 8000 रुपये तक का टारगेट दिया है.
निवेशकों के लिए साबित हुआ है रिटर्न मशन
Bajaj Finance का शेयर निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुआ है. बीते 10 साल में शेयर में 4850 फीसदी के करीब या 50 गुना तेजी रही है. 10 साल के दौरान शेयर का भाव 126 रुपये से बढ़कर 6254 रुपये हो गया. यानी जिन निवेशकों ने इसमें पैसे लगाए थे, उनका पैसा 50 गुना बढ़ गया. 5 साल के दौरान भी शेयर का रिटर्न 225 फीसदी से ज्यादा रहा है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 7778 रुपये है. यानी यह हाई से अभी भी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. जबकि एक साल का लो 5220 रुपये है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Bajaj Finance के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 7080 रुपये का टारगेट दिया है. कल के बंद भाव 6055 रुपये से देखें तो इसमें 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए कस्टमर एक्वीजीशन और न्यू लोन ट्रैजेक्टरी मजबूत रही है. ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डिजिटल फ्रेंडीली होने के चलते यह मोमेंटम आगे भी जारी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि आपरेटिंग कास्ट रेश्यो और क्रेडिट कास्ट कम होने से कंपनी वित्त वर्ष 2024 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन के दबाव को कम करने में कामयाब रहेगी. ब्रोकरेज ने FY24/FY25 के कंपनी में ब्रेहतर ग्रोथ की उम्मीद जताई है, वहीं मैनेजमेंट का AUM ग्रोथ गाइडेंस भी पॉजिटिव है. कंपनी का PAT CAGR FY23-FY25 के दौरान 24% रह सकता है, जबकि FY25 में RoA और RoE के 4.6% और 24% रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Bajaj Finance के शेयर में ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए 8000 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का रिटर्न आन इक्विटी (RoE) प्रोफाइल बेहतर है. कंपनी ने FY24 के लिए लोन ग्रोथ गाइडेंस 28-29% दिया है जो पहले के अनुमान 26-27% से ज्यादा है. कंपनी का कस्टमर बेस लगातार बढ़ रहा है, न्यू कस्टमर एक्वीजीशन 9-10 मिलियन से बढ़कर 11-12 मिलियन हो सकता है.
ब्रोकरेज हाउस Sharekhan
ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 7500 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहा है कि शेयर पिछले कुछ महीनों में ठीक ठाक करेक्ट हो चुका है और अभी वैल्युएशन बेहतर नज आ रहा है. CMP देखें तो यह अभी 5.5x/ 4.3x its FY2024E/ FY2025 BV के वैल्युएशन पर है. कंपनी का FY23-FY25E के दौरान ROA/ ROE के 4.7% और 22% रहने का अनुमान है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
Bajaj Finance का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना बेसिस पर 30 फीसदी बढ़कर 3158 करोड़ रहा है. हालांकि इसी दौरान लोन लॉसेस और प्रोविजंस 22.4 फीसदी बढ़ गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम 28% बढ़कर 7771 करोड़ रहा. न्यू लोन बुक 20% बढ़कर 7.56 मिलियन रही.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)