/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/vfAaJbGrXIxugbXAHzgC.jpg)
Bajaj Finance Shares, Shares of Bajaj Finance risen: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. (image: pixabay)
Bajaj Finance Q1 Profit Surges: नॉन बैंकिंग फाइनेंशिन कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 9 फीसदी मजबूत होकर 6999 रुपये पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 6396 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी के जून तिमाही के नतीजे बेहद शानदार रहे हैं. Bajaj Finance को मुनाफा सालाना आधार पर 159 फीसदी बढ़कर 2596 करोड़ हो गया है. तिमाही नतीजों के बाद शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस की मिली जुली प्रतिक्रिया आई है. कुछ ने निवेश करने, कुछ ने होल्ड करने तो एक ने बिकवाली की भी सलाह दी है.
10 साल में 70 गुना बढ़ा चुका है पैसा
Bajaj Finance का शेयर निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुआ है. बीते 10 साल में शेयर में 6900 फीसदी के करीब तेजी रही है. 10 साल के दौरान शेयर का भाव 100 रुपये से बढ़कर 6999 रुपये हो गया. यानी जिन निवेशकों ने इसमें पैसे लगाए थे, उनका पैसा 70 गुना बढ़ गया. 5 साल के दौरान भी शेयर का रिटर्न 300 फीसदी से ज्यादा रहा है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 8043.50 रुपये है. यानी यह हाई से अभी भी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. जबकि एक साल का लो 5235.60 रुपये है.
ब्रोकरेज हाउस का क्या है कहना
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Bajaj Finance के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 7320 रुपये का टारगेट दिया है. कल के बंद भाव 6394 रुपये से देखें तो इसमें 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कस्टमर एक्यूजिशन और नए लोन की ट्रैजेक्टरी मजबूत है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी का AUM FY22-FY24 के दौरान 26 फीसदी CAGR से बए़ सगकता है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23E/FY24E के लिए PAT अनुमान 10 फीसदी और 4 फीसदी बढ़ाया है. कंपनी का क्रेडिट कार्ड बिजनेस बेहतर है और बैलेंसशीट मजबूत हो रही है.
ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने Bajaj Finance के शेयर में बिकवाली की राय दी है और टारगेट 5600 रुपये कर दिया है. जबकि जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है और टारगेट 7300 रुपये का दिया है. जबकि ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर में ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 8500 रुपये का दिया है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
Bajaj Finance का कंसो मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 159 फीसदी बढ़कर 2596 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1002 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का NII 48 फीसदी बढ़कर 6638 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4489 करोड़ रुपये था. लोन बुक 60 फीसदी उछलकर 74.2 करोड़ हो गया है. लोन लूजेज और प्रोविजंस 57 फीसदी घटकर 755 करोड़ रह गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)