/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/P4H7mVQkLw7dmQq7jZOb.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Bajaj Finance, M&M, Dabur India, Tata Motors, Tata Metaliks, Karur Vysya Bank, TVS Motors, Ajmera Realty, Maruti, Oriental Hotels, Tata Elxsi, ICICI Bank, HPCL, D-Mart, Mazagon Dock Shipbuilders, HUDCO, Lemon Tree Hotels, Bajaj Electricals जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Bajaj Finance
बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) का सितंबर तिमाही में मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर 3551 करोड़ रुपये रहा है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 2781 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 13,382 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9974 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 6,222 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,624 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) सालाना आधार पर 2,18,366 करोड़ रुपये से 33 फीसदी बढ़कर 2,90,264 करोड़ रुपये हो गया.
M&M
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने कहा कि आयकर विभाग ने आयकर न्यायाधिकरण के एक आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अपील दायर की है. इस आदेश में न्यायाधिकरण ने कंपनी को 194.73 करोड़ रुपये के कर विवाद में राहत दी थी. एमएंडएम ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को प्रधान आयकर आयुक्त-2 से इस आशय की सूचना मिली है. इसमें बताया गया है कि विभाग ने आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 260ए के तहत बंबई उच्च न्यायालय में एक अपील दायर की है.
Dabur India
तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर को 320.60 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान करने का नोटिस मिला है. डाबर इंडिया ने कहा कि कंपनी संबंधित प्राधिकरण के पास मामले को गुण-दोष के आधार पर चुनौती देगी. कंपनी ने कहा कि डाबर को केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) अधिनियम, 2017 की धारा 74(5) के तहत कर देनदारी के बारे में सूचना मिली है. इसमें जीएसटी के रूप में 320.60 करोड़ रुपये ब्याज और जुर्माने के साथ भुगतान करने की सलाह दी गयी है. ऐसा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने कहा कि वह स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मांग में तेजी बरकरार रहने के बीच अपने एसयूवी मॉडलों को लगातार एडवांस करने की योजना पर चल रही है. देश में एसयूवी की बिक्री में बढ़ोतरी लगातार जारी है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 60 फीसदी तक पहुंच चुकी है.
TVS Motors
दोपहिया और तिपहिया वाहनों की प्रमुख कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर ने अपने प्रोडक्ट सेग्मेंट में विविधता लाते हुए स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक से लैस टीवीएस ज्यूपिटर-125 पेश किया. कंपनी की ओर से एक बयान में दावा किया कि टीवीएस ज्यूपिटर 125 स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक के साथ उन्नत ‘कनेक्टेड फीचर्स’ से लैस है.
Ajmera Realty
अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड मुंबई के वर्सोवा में एक हाउसिंग सोसायटी का रीडेवलपमेंट करेगी और इस परियोजना से 360 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल होने की उम्मीद है. रीडेवलपमेंट से करीब 360 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है और इसमें मुख्य रूप से तीन बीएचके आवासीय अपार्टमेंट शामिल होंगे.