scorecardresearch

Bajaj Finance: बजाज फाइनेंस के शेयर ने देखते-देखते बदली चाल, 4% गिरने के बाद फिर क्यों लौटी तेजी?

Stock in focus : Bajaj Finance : बजाज फाइनेंस के शेयर में गुरुवार के शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 4% की गिरावट देखने को मिली, लेकिन थोड़ी ही देर में शेयर में तेजी लौट आई. आखिर क्या रही इसकी वजह?

Stock in focus : Bajaj Finance : बजाज फाइनेंस के शेयर में गुरुवार के शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 4% की गिरावट देखने को मिली, लेकिन थोड़ी ही देर में शेयर में तेजी लौट आई. आखिर क्या रही इसकी वजह?

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Stock in focus, Bajaj Finance, Bajaj Finance recovers fast, Bajaj Finance share price, RBI Order, Jefferies, मैक्वेरी, Macquarie, ब्रोकरेज, जेफ़रीज़, Brokerages, स्टॉक इन फोकस, बजाज फाइनेंस, बजाज फाइनेंस तेजी से रिकवरी, बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत, आरबीआई ऑर्डर, जेफरीज, मैक्वेरी, ब्रोकरेज, जेफ़रीज़

Bajaj Finance : बजाज फाइनेंस के शेयर में गुरुवार को जमकर हलचल देखने को मिली. शुरुआती सेशन के दौरान यह शेयर पहले तो 4% तक गिर गया और फिर देखते ही देखते 1% से ज्यादा ऊपर चला गया. (Representative Image: Pixabay)

Bajaj Finance reverses course after dropping 4% on RBI ban order: देश की प्रमुख नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) में शामिल बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर की चाल ने गुरुवार की सुबह कई निवेशकों को चौंका दिया. कंपनी के शेयर में शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 4 फीसदी की भारी गिरावट आई. लेकिन थोड़ी ही देर बाद इस शेयर में निवेशकों का भरोसा मानो फिर से जाग गया और देखते ही देखते गिरावट का रुझान तेजी में बदल गया. ऐसा ही हाल इसके जुड़वां (twin) कहे जाने वाले बजाज फिनसर्व में भी देखने को मिला. सवाल ये है कि आखिर ऐसा हुआ क्यों? बजाज फाइनेंस के शेयर में अचानक गिरावट और फिर तेजी की वजह क्या है?

RBI के आदेश का असर?

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक दिन पहले, यानी बुधवार को एक आदेश जारी करके बजाज फाइनेंस को दो प्रोडक्ट्स के तहत लोन जारी करने से रोक दिया. यह रोक तत्काल प्रभाव से लागू है. आदेश में कहा गया है कि बजाज फाइनेंस ने अपने दो डिजिटल लेंडिंग प्रोडक्ट्स - ई-कॉम (eCOM) और इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) के जरिए कर्ज लेने वालों को वो तमाम जानकारियां मुहैया नहीं कराईं, जो RBI के नए डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइन्स के तहत जरूरी हैं. पिछले साल लागू की गई इन गाइडलाइन्स के अनुसार लेंडिंग कंपनी के लिए जरूरी है कि वो लोन लेने वालों को उन सभी चार्जेज के बारे में पहले से बताए, जो उसे देने पड़ेंगे. इसके साथ ही डिफ़ॉल्ट होने पर कंपनी कर्ज वसूली के लिए क्या तरीके अपनाती है, इसके बारे में भी ग्राहकों को पहले से बताना जरूरी है. माना जा रहा है कि गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट आरबीआई के इसी आदेश की वजह से आई.

Advertisment

Also read : Share Market LIVE Update: सेंसेक्स ने लगाई 450 से ज्यादा अंकों की छलांग, निफ्टी 19750 के पार, IT शेयरों में तेजी

बजाज फाइनेंस में क्यों बदला निवेशकों का रुझान

आरबीआई के आदेश के बावजूद ब्रोकरेज के एक्सपर्ट्स ने बजाज फाइनेंस के शेयर के बारे में अपने पॉजिटिव रुख में बदलाव नहीं किया. मिसाल के तौर पर ब्रोकरेज जेफ़रीज़ (Jefferies) ने अपनी 'बाय' (Buy) रेटिंग और 9,470 रुपये के लक्ष्य को बरकरार रखा. उसने माना कि आरबीआई का आदेश इतनी बड़ी बात नहीं है कि बजाज फाइनेंस के प्रदर्शन पर उसका कोई खास असर पड़े. ब्रोकरेज ने माना कि इस आदेश के बावजूद एक लेंडर के तौर पर कंपनी का बेहतर परफॉर्मेंस बना रहने की उम्मीद है. जेफ़रीज़ के एनालिस्ट्स ने एक नोट में कहा कि इंस्टा ईएमआई कार्ड सेगमेंट में इसके कुल ग्राहकों का केवल 5% हिस्सा है और लगभग 10% ग्राहक ईएमआई (EMI) का लाभ उठा रहे हैं. उनका अनुमान है कि बजाज फाइनेंस के कुल प्रॉफिट में इस सेगमेंट का योगदान 0.5% से भी कम है.

Also read : MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के चुनाव पर क्या होगा वायरल वीडियो का असर, बेटे देवेंद्र के कथित वीडियो के कारण लग रहा है भ्रष्टाचार का आरोप

RBI के आदेश का पालन कर रहे हैं : बजाज फाइनेंस

बजाज फाइनेंस ने भी अपने बयान में कहा कि वह आरबीआई के आदेश का पालन कर रहा है और लगाए गए प्रतिबंधों का कंपनी पर कोई बड़ा वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि मैक्वेरी (Macquarie) के एनालिस्ट कंपनी के इस दावे से सहमत नजर नहीं आए. मैक्वेरी के सुरेश गणपति ने लिखा, "हमें लगता है कि ये आंकड़े बड़े हैं, लिहाजा हम मैनेजमेंट की इस टिप्पणी से हैरान हैं कि इसका उनके ऑपरेशन पर बहुत कम असर पड़ेगा." उन्होंने कहा कि आरबीआई के आदेश की वजह से कंपनी के लिए एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में गिरावट आने और उसकी फी ग्रोथ कमजोर होने का जोखिम बढ़ा है, जिसका असर प्रॉफिटेबिलिटी पर भी पड़ने का रिस्क हो सकता है.

29 एनालिस्ट ने दी खरीदने की सलाह

रॉयटर्स के मुताबिक सुरेश गणपति की इस टिप्पणी के बावजूद एलएसईजी (LSEG) के आंकड़े बताते हैं कि बजाज फाइनेंस के स्टॉक को कवर करने वाले जेफ़रीज़ और मैक्वेरी समेत 29 एनालिस्ट ने इसे औसतन 'बाय' (buy) की रेटिंग में ही रखा है. एनालिस्ट्स के इस भरोसे का असर गुरुवार को कंपनी के शेयर की कीमतों में भी देखने को मिला. भारतीय समय के अनुसार सुबह 12:45 बजे 1% से ज्यादा की तेजी के साथ 7,300 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा था. 4 जुलाई के बाद से यह बजाज फाइनेंस के लिए सबसे एक्टिव सेशन रहा, जिसमें 27 लाख से अधिक शेयरों का लेन-देन देखा गया.

Bajaj Finance Stock Market Rbi jefferies Stocks In Focus