/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/pku9tdDKaa5A4cYIgHLA.jpg)
Bajaj Finance के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. (File)
Bajaj Finance Stock Price: बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में कंपनी का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 6867 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ, जबकि मंगलवार को यह 7241 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 80 फीसदी उछला है. NII में भी बढ़ोतरी देखने को मिली और एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस के मिक्स्ड रिएक्शन दिख रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी का आलराउंड प्रदर्शन बेहतर रहा है. जबकि CLSA का कहना है कि PAT और NII अनुमान से कमजोर रहे हैं. सवाल उठता है कि नतीजों के बाद शेयर खरीदें या बेच दें या बने रहें.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Bajaj Finance के लिए 4QFY22 बेहतर तिमाही साबित हुई है. की बिजनेस पैरामीटर्स की बात करें तो कंपनी का आलराउंड प्रदर्शन अच्छा रहा. कस्टमर एक्विजीशन और न्यू लोन ट्रैजेक्टरी में मजबूती देखने को मिली. कंपनी के डिजिटल इकोसिस्टम की वजह से सपोर्ट मिला. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 2 साल में Bajaj Finance का AUM CAGR 25 फीसदी से ज्यादा रह सकता है.
मैनेजमेंट का फोकस मार्जिन बढ़ाने पर है, आगे NIM बेहतर होते जाने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/FY24 के लिए PAT अनुमान में 4 फीसदी कटौती की है. जबकि कंपनी का ओपेक्स रेश्यो अगले 2 साल में 35 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है. कंपनी का RoA/RoE मिड टर्म में 4.2-4.4 फीसदी/21-22 फीसदी रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 8350 रुपये का टारगेट दिया है. यानी करंट प्राइस 7241 रुपये से इसमें 15 फीसदी तेजी आ सकती है.
ब्रोकरेज हाउस CLSA
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Bajaj Finance में बिकवाली की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट 6000 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का PAT अनुमान से 9 फीसदी कमजोर रहा है. NIM भी अनुमान से 6 फीसदी कमजोर रहा, जिससे मुनाफे पर असर हुआ. ब्रोकरेज ने FY23/24 के लिए EPS अनुमान में 8 फीसदी से 9 फीसदी की कटौती की है. कोर AUM ग्रोथ अनुमान के मुताबिक ही रहा है. कंपनी का वेब प्लेटफॉर्म पर निवेश का प्लान है. जिसका फायदा आगे मिलेगा. हालांकि अभी शेयर पर दबाव रहने की आशंका है.
Bajaj Finance के कैसे रहे नतीजे
Bajaj Finance का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 80 फीसदी बढ़कर 2420 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 20 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का एलान भी किया है. बजाज फाइनेंस की ब्याज से होने वाली शुद्ध आय (NII) में 30 फीसदी ग्रोथ रही. एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.97 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान बजाज फाइनेंस द्वारा दिए गए नए लोन की संख्या 62.8 लाख रही. मार्च 2022 में खत्म तिमाही में कंपनी का ग्रॉस NPA 1.60 फीसदी रहा, जबकि मार्च 2021 में खत्म तिमाही के दौरान यह 1.79 फीसदी रहा था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)