scorecardresearch

बजाज फाइनेंस में आपके 100 शेयर खुद ही बढ़कर हो जाएंगे 1000, कंपनी के 2 बड़े एलान का किसे मिलेगा फायदा

Bajaj Finance : देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और बोनस शेयर (Bonus Share), दोनों एलान की आज 16 जून 2025 को एक्‍स डेट है.

Bajaj Finance : देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और बोनस शेयर (Bonus Share), दोनों एलान की आज 16 जून 2025 को एक्‍स डेट है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ICICI Prudential Life Insurance, ICICI Prudential Life Insurance  Results

Bajaj Finance Stock Price : अगर आप बजाज फाइनेंस के शेयरधारक हैं और आपके डीमैट खाते में 100 शेयर हैं तो आपके ये शेयर बढ़कर 1000 होने वाले हैं. (Image : Pixabay)

Bajaj Finance Stock in News : देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और बोनस शेयर (Bonus Share), दोनों एलान की आज एक्‍स डेट है. फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी करते समय कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का एलान किया था, जिसके लिए एक्‍स डेट 16 जून 2025 तय हुई थी. यानी जिसके पास 13 जून 2025 तक कंपनी के शेयर थे, इस फैसले का उनके पोर्टफोलियो पर असर पड़ने वाला है. बता दें कि किसी स्टॉक में कॉर्पोरेट एक्शन का फैसला इसलिए लिया जाता है कि निवेशकों और ट्रेडर्स को स्टॉक में और सुविधा मिलें और लिक्विडिटी जैसे कोई इश्यू न हो. 

फैसले का क्‍या होगा असर

अगर आप बजाज फाइनेंस के शेयरधारक हैं और आपके डीमैट खाते में 100 शेयर हैं तो आपके ये शेयर बढ़कर 1000 होने वाले हैं. बजाज फाइनेंस की पहली घोषणा 4:1 के अनुपात में बोनस इश्यू देने की थी. जिसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर 1 शेयर के बदले 4 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. इसके अलावा दूसरा एलान है कि 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया जाएगा. जिसके तहत 2 रुपये मूल्य के प्रत्येक मौजूदा शेयर को 1 रुपये मूल्य के दो शेयरों में विभाजित किया जाता है. इस तरह से पोर्टफोलियो में मौजूद हर शेयर आगे 10 शेयर में बदल जाएगा. इस तरह से अगर आपके पास आज केवल 100 शेयर हैं, तो 27 जून को लॉग इन करने पर आपको बजाज फाइनेंस के 1000 शेयर दिखेंगे. 

Advertisment

बोनस इश्यू : हर शेयर पर 4 शेयर 

100 (मौजूदा) × 4 = 400 बोनस शेयर.

तो अब बोनस इश्यू के बाद आपके पास 100 + 400 = 500 शेयर होंगे.

स्टॉक स्प्लिट : 1:2 के अनुपात में

अब, इन 500 शेयरों का स्टॉक स्प्लिट होगा. हर शेयर को दो भागों में विभाजित किया जाएगा.

स्प्लिट के बाद कुल 500 × 2 = 1000 शेयर होंगे.

किसको मिलेगा इसका लाभ 

बजाज फाइनेंस की इस घोषणा का लाभ केवल वे ही निवेशक ले पाएंगे, जिनके पास शुक्रवार, 13 जून को बाजार बंद होने तक अपने डीमैट खाते में बजाज फाइनेंस के शेयर होंगे. ऑफिशियल रिकॉर्ड डेट सोमवार, 16 जून है. ये लाभ मिलने का मतलब है कि इससे निवेशकों के पास मौजूद शेयरों की संख्या 10 गुना बढ़ जाएी. 

हालांकि ध्‍यान देने वाली बारत यह है कि इससे आपकी होल्डिंग वैल्यू बढ़ेगी. लेकिन शेयर में इन्वेस्टमेंट की वैल्यू वही रहेगी, जो बोनस शेयर मिलने और स्टॉक स्प्लिट होने से पहले थी. आपके निवेश का मूल्य शुरू में वही रहेगा, क्योंकि स्टॉक की कीमत आनुपातिक रूप से एडज्स्ट होगी. 

Bajaj Finance