/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/30/PeijfLGmw9htsuwL5Imu.jpg)
Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 8 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज 8 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में Bajaj Finserv, Titan Company, Tata Power, Tata Motors, KPIT Technologies, Godrej Consumer Products, Lodha Developers, CONCOR, Anant Raj, Lloyds Metals, IRB Infra, Associated Alcohols, Keystone Realtors, SH Kelkar and Company शामिल हैं.
Bajaj Finserv
कंपनी ने अपनी इंश्योरेंस कंपनियों के नाम बदलकर Bajaj General Insurance और Bajaj Life Insurance रख दिए हैं. यह बदलाव इसलिए हुआ क्योंकि बजाज ने जर्मनी की कंपनी Allianz SE के पास बचा हुआ 26 फीसदी हिस्सा भी खरीद लिया है. अब बजाज ग्रुप दोनों इंश्योरेंस कंपनियों का पूरा मालिक बन गया है.
Titan Company
सितंबर तिमाही में कंपनी का भारत में कारोबार सालाना बेसिस पर 18% बढ़ा है. इंटरनेशनल कारोबार में 86% की बढ़त है. कंज्यूमर बिजनेस में 20% और ज्वेलरी बिजनेस में 19% की बढ़त है. घड़ियों के कारोबार में 12% की ग्रोथ रही. जबकि EyeCare सेगमेंट में 9% की बढ़त रही. कंपनी ने इस तिमाही में 54 नए भारतीय स्टोर और 1 नया विदेशी स्टोर खोला. अब इसके कुल 3,377 स्टोर हो गए हैं.
Tata Power
टाटा पावर की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी टाटा पावर डीडीएल ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी (BSPHCL) के साथ 5 साल की साझेदारी की है. इस समझौते का उद्देश्य इंजीनियरों को ट्रेनिंग देना और तकनीकी जानकारी साझा करना है, ताकि भारत के पावर सेक्टर की क्षमता बढ़ाई जा सके.
Tata Motors
टाटा मोटर्स की कंपनी जगुवार लैंड रोवर (JLR) की बिक्री दूसरी तिमाही (FY26) में काफी घट गई है. रिटेल बिक्री में 17.1% की कमी आई तो होलसेल बिक्री में 24.2% की गिरावट रही. यूके में कंपनी की बिक्री पर सबसे ज्यादा असर पड़ा, क्योंकि लगभग छह हफ्ते तक साइबर हमलों के कारण फैक्ट्री बंद रही.
KPIT Technologies
कंपनी की यूके शाखा ने एन-ड्रीम कंपनी में 62.9% और हिस्सेदारी खरीद ली है. अब KPIT की कुल हिस्सेदारी 88.9% हो गई है. यह सौदा 16.35 मिलियन यूरो में हुआ. अब एन-ड्रीम, KPIT की एक सब्सिडियरी कंपनी बन गई है.
BSE
भारत की पहला इंटरनेशनल एक्सचेंज और बीएसई की सब्सिडरी कंपनी इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) ने देवएक्स को-स्पेस, जीआईएफटी सिटी में वर्ल्ड इन्वेस्टर वीक 2025 का उद्घाटन किया. भारत के ग्लोबल फाइनेंशियल इन्क्लूज़न की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए, इंडिया आईएनएक्स ने अपना नेक्स्ट जनरेशन प्लेटफॉर्म “बोल्ट प्लस ऑन वेब (BOW)” मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया.
Godrej Consumer Products
कंपनी को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही (Q2 FY26) में इसकी रेवेन्यू ग्रोथ मॉडरेट (5-6%) रहेगी. कंपनी ने बताया कि अब इसके लगभग एक-तिहाई प्रोडक्ट्स पर केवल 5% जीएसटी लगेगा, जबकि पहले 18% लगता था. इनमें साबुन, टैल्कम पाउडर, शैम्पू और शेविंग क्रीम जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं, जिससे ग्राहकों को थोड़ी सस्ती कीमतों का फायदा मिलेगा.
Lodha Developers
कंपनी की Q2 FY26 में बिक्री (प्री-सेल्स) 4,570 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 7% ज्यादा है, भले ही इस तिमाही में नई लॉन्चिंग कम हुई हों. कलेक्शन 13% बढ़कर 3,480 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी साल की दूसरी छमाही में कई नई लॉन्चिंग करने की योजना बना रही है ताकि इसका 2.1 लाख करोड़ रुपये का सालाना टारगेट पूरा हो सके.
CONCOR
CONCOR अब अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए सीमेंट ट्रांसपोर्ट (ढुलाई) का काम करेगी. यह काम स्पेशल टैंक कंटेनरों के जरिए रेलमार्ग से किया जाएगा. इससे प्रदूषण कम होगा, सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा, और लॉजिस्टिक लागत घटेगी. साथ ही, यह भारतीय रेल के भरोसेमंद नेटवर्क का फायदा उठाएगा.