scorecardresearch

Bajaj Group की कंपनियों ने खुले मार्केट में खरीदे मुकुंद के शेयर, 353 करोड़ के इस ट्रांजैक्शन को मिली सीसीआई की मंजूरी

बजाज ग्रुप की चार कम्पनियों ने मुकुंद लिमिटेड के शेयर खरीदे हैं. यह खरीदारी खुले बाजार में की गई है और इसके तहत कम्पनियों ने मुकुंद के 353 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

बजाज ग्रुप की चार कम्पनियों ने मुकुंद लिमिटेड के शेयर खरीदे हैं. यह खरीदारी खुले बाजार में की गई है और इसके तहत कम्पनियों ने मुकुंद के 353 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Bajaj group companies buy shares worth Rs 353 crore in Mukand

बजाज ग्रुप की कम्पनियों द्वारा मुकुंद के शेयरों के खरीद की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज एनएसई पर उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा से हुई है.

बजाज ग्रुप की चार कम्पनियों ने सोमवार को मुकुंद लिमिटेड के शेयर खरीदे हैं. बजाज ग्रुप की कम्पनियों ने यह खरीदारी खुले बाजार में की है और इसके तहत कम्पनियों ने मुकुंद के 353 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. बजाज ग्रुप की जिन चार कम्पनियों ने मुकुंद के शेयर खरीदे हैं, उनमें बजाज सेवाश्रम प्राइवेट लिमिटेड, बछराज एंड कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड, बछराज फैक्टरीज प्राइवेट लिमिटेड और सनराज नयन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. बजाज सेवाश्रम ने 94.42 करोड़ रुपये में, बछराज एंड कम्पनी ने 159.27 करोड़ रुपये, बछराज फैक्टरीज ने 69.04 करोड़ रुपये और सनराज नयन इन्वेस्टमेंट्स ने 30.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

Vodafone Idea को बचाने के लिए SBI समेत कई बैंकों का सुझाव, कर्ज को इक्विटी में बदलने का है विकल्प

153 रुपये के भाव में खरीदे शेयर

Advertisment

बजाज ग्रुप की कम्पनियों द्वारा मुकुंद के शेयरों के खरीद की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज एनएसई पर उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा से हुई है. ये शेयर 153 रुपये के औसत भाव पर खरीदे गए हैं और जिन कम्पनियों ने मुकुंद के शेयर खरीदे हैं, वे जून 2021 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक मुकुंद के प्रमोटर्स हैं. एक अन्य ट्रांजैक्शन में मुकुंद के कुछ प्रमोटर्स ने अपने हिस्से की 153 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ऑफलोड यानी बिक्री की.

आदित्य बिरला सनलाइफ AMC के आईपीओ को SEBI की हरी झंडी, 1500 से 2000 हज़ार करोड़ तक हो सकता है साइज

शेयरों की खरीद को सीसीआई ने दी मंजूरी

खुले बाजार में हुए इस लेन-देन को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी भी लेनी पड़ी. बजाज ग्रुप की कम्पनियों ने मुकुंद में अपनी इक्विटी शेयरहोल्डिंग बढ़ाई है, जिसे सीसीआई ने मंजूरी दी है. इस लेन-देन के तहत बजाज ग्रुप की चार कम्पनियों ने मुकुंद ने 16.57 फीसदी इक्विटी शेयरहोल्डिंग बढ़ाई है, जिसे सीसीआई की मंजूरी भी मिल गयी. इससे पहले इन कम्पनियों की मुकुंद में 57.7० फीसदी हिस्सेदारी थी. सोमवार को मुकुंद के शेयर एनएसई पर 1.09 फीसदी टूट गए और 149.85 रुपए के भाव पर बंद हुए थे.

Nse Bajaj