scorecardresearch

COVID-19 Drug: बजाज हेल्थकेयर ने लॉन्च की कोरोना की दवा, Favijaj के नाम से मिलेगी Favipiravir की जेनेरिक टैबलेट

कंपनी के मुताबिक DCGI ने उसे फैविजाज के नाम से जेनेरिक Favipiravir बनाने और बेचने की मंजूरी दे दी है, यह दवा कोविड-19 के माइल्ड और मॉडरेट केस में कारगर है.

कंपनी के मुताबिक DCGI ने उसे फैविजाज के नाम से जेनेरिक Favipiravir बनाने और बेचने की मंजूरी दे दी है, यह दवा कोविड-19 के माइल्ड और मॉडरेट केस में कारगर है.

author-image
PTI
New Update
COVID-19 Drug: बजाज हेल्थकेयर ने लॉन्च की कोरोना की दवा, Favijaj के नाम से मिलेगी Favipiravir की जेनेरिक टैबलेट

भारतीय दवा निर्माता कंपनी बजाज हेल्थकेयर ने कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवा Favipiravir का जेनेरिक वर्जन लॉन्च किया है.

Bajaj Healthcare Launches Covid Medicine: भारतीय दवा निर्माता कंपनी बजाज हेल्थकेयर लिमिटेड ने कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवा फेविपिराविर (Favipiravir) का जेनेरिक वर्जन लॉन्च करने का एलान किया है. कंपनी की यह टैबलेट के रूप में फैविजाज (Favijaj) के नाम से मिलेगी. यह दवा कोविड-19 के माइल्ड और मॉडरेट मामलों के इलाज में कारगर मानी जा रही है.

DCGI ने फैविजाज के निर्माण और मार्केटिंग की इजाजत दी

बजाज बजाज हेल्थकेयर ने आज बीएसई को दी गई जानकारी में बताया कि देश के ड्रग रेगुलेटर DCGI ने उसे देश में Favijaj के निर्माण और मार्केटिंग की इजाजत दे दी है. कंपनी के ज्वाइंट एमडी अनिल जैन ने कहा कि फैविजाज की उपलब्धता से देश में कोरोना की दवाओं की कमी दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही मरीजों को इलाज के लिए एक प्रभावशाली विकल्प मिल जाएगा, जिससे उनकी मुश्किलें कम होंगी.

Advertisment

बजाज हेल्थकेयर का कहना है कि उसने इस टैबलेट के लिए फैविपिराविर का फॉर्मूलेशन और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट (API) खुद अपने रिसर्च के जरिए तैयार किया है. जिसका श्रेय कंपनी की अपनी R&D टीम को जाता है. बजाज हेल्थकेयर के शेयर आज बीएसई पर 10.85 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 583.05 रुपये पर बंद हुए.

Covid 19 Coronavirus Covid Vaccine Tablet Bajaj