scorecardresearch

Balaji Solutions आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के पास जमा किए कागजात, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Balaji Solutions IPO: बालाजी सॉल्यूशंस प्री-आईपीओ प्लेसमेंट करने पर भी विचार कर रही है और ऐसा होने पर आईपीओ का साइज घट सकता है.

Balaji Solutions IPO: बालाजी सॉल्यूशंस प्री-आईपीओ प्लेसमेंट करने पर भी विचार कर रही है और ऐसा होने पर आईपीओ का साइज घट सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Balaji Solutions files draft papers with Sebi to raise funds via IPO

Balaji Solutions IPO: आईटी हार्डवेयर और मोबाइल एक्सेसरीज कंपनी बालाजी सॉल्यूशंस आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.

Balaji Solutions IPO: आईटी हार्डवेयर और मोबाइल एक्सेसरीज कंपनी बालाजी सॉल्यूशंस (Balaji Solutions) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने IPO के जरिए पैसे जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास शुरुआती ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है. सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट के मुताबिक आईपीओ के जरिए कंपनी 120 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप 75 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री करेंगे.

Increase CIBIL Score After Job Loss: जॉब लॉस की हालत में भी मेंटेन कर सकते हैं सिबिल स्कोर, ये 5 तरीके आएंगे काम

Balaji Solutions IPO की डिटेल्स

Advertisment
  • आईपीओ के जरिए बालाजी सॉल्यूशंस 120 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी. कंपनी आईपीओ लाने से पहले 24 करोड़ रुपये प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है और अगर ऐसा होता है तो नए शेयरों के आकार में गिरावट हो सकती है.
  • ओएफएस विंडो के तहत राजेंद्र सेकसरिया और राजेंद्र सेकसरिया एचयूएफ 75 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
  • सेबी के पास दाखिल मसौदे के मुताबिक कंपनी के एलिजिबल कर्मियों के लिए शेयरों को आरक्षित किया जाएगा.
  • नए शेयरों के जरिए जुटाए गए 24 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा.
  • शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी.
  • आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज और एफिनिटी ग्लोबल कैपिटल मार्केट इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Red Fort Restaurant: लाल किला में खुला रेस्टोरेंट, पहली बार किसी राष्ट्रीय स्मारक में हुई ऐसी पहल, देखें मेन्यू

कंपनी के बारे में डिटेल्स

बालाजी सॉल्यूशंस एक आईटी हार्डवेयर व पेरिफेरल्स और मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी है. अपने प्रोडक्ट की बिक्री यह फोक्सिन (Foxin) ब्रांड नाम के तहत करती है. कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 483.48 करोड़ रुपये से घटकर 482.25 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा इस दौरान शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) भी 16.25 करोड़ रुपये से घटकर 15.39 करोड़ रुपये रह गया.
(इनपुट: पीटीआई)

Ipo