scorecardresearch

New IPO: डॉ रेड्डीज और आरती ड्रग्स को केमिकल सप्लाई करने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा किए पेपर

New IPO: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.

New IPO: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Balaji Speciality Chemicals files IPO papers with SEBI plans to raise Rs 250 crore via fresh issue

स्पेशियलिटी केमिकल्स बेचने वाली बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स ने आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया है.

New IPO: बालाजी एमीन्स (Balaji Amines) की सब्सिडियरी बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स (Balaji Speciality Chemicals) आईपीओ लाने की तैयारी रही है. स्पेशियलिटी केमिकल्स बेचने वाली दिग्गज कंपनी ने आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. इस इश्यू के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. हालांकि कंपनी आईपीओ लाने से पहले 50 करोड़ रुपये के प्री-प्लेसमेंट पर भी विचार कर रही है और अगर ऐसा होता है तो आईपीओ का साइज घट सकता है. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक 2.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.

Jio Independence Offer: जियो का इंडिपेंडेंस डे पर गिफ्ट, पेश किए 3 शानदार ऑफर, अपने लिए चुनें बेस्ट प्लान

Balaji Speciality Chemicals के आईपीओ की डिटेल्स

Advertisment
  • बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स के आईपीओ के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 2.6 करोड़ इक्विटी शेयरों की ओएफएस विंडो के तहत बिक्री होगी.
  • कंपनी 50 करोड़ रुपये के प्री-प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है और ऐसा होने पर आईपीओ का साइज घट सकता है.
  • सोलापुर में स्थित स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी आईपीओ के तहत नए शेयरों को जारी कर जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल 68 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में करेगी. इसके अलावा 119.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के वर्किंग कैपिटल की फंडिंग करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
  • इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एचडीएफसी बैंक और जेएम फाइनेंशियल हैं. रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.

Manufacturing Index Fund: नवी म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया भारत का पहला मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स फंड, क्या है खासियत

कंपनी के बारे में डिटेल्स

  • बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स का कारोबार वर्ष 2010 में शुरू हुआ था और यह मोनोएथेनॉल एमीन प्रोसेस के जरिए एथिलीन डाईएमीन, पिपराजीन एनहाइड्रस, डाईएथिलीनट्राईएमीन, एमोनीएथिल एथेनॉलएमीन और एमिनोएथिल पिपराजीन बनाती है.
  • कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2020-21 में 174.40 करोड़ रुपये से 194.89 फीसदी उछलकर वित्त वर्ष 2021-22 में 514.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एथिलएनेडाईएमीन की बिक्री बढ़ने के चलते इसके रेवेन्यू में यह तेजी रही. कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 में 10.40 करोड़ रुपये से उछलकर 108.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • चीन में कठोर पर्यावरणीय नियमों के चलते भारत में स्पेशियलिटी केमिकल इंडस्ट्री 2021-2026 के बीच 10-12 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ने का अनुमान है क्योंकि एंड-यूजर इंडस्ट्रीज की तरफ से इसकी मांग बढ़ रही है.
  • इसके ग्राहकों में नानजिंग यूनियन केमिकल कंपनी, कोरिया इंडिया, यूपीएल, डॉ रेड्डीज लैब और आरती ड्रग्स हैं. वित्त वर्ष 2020 से वित्त वर्ष 2022 तक इसका कस्टमर बेस 45 से बढ़कर 182 ग्राहकों तक पहुंच गया.
Ipos Ipo