scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, RIL, Bandhan Bank समेत ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, RIL, Bandhan Bank समेत ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Bandhan Bank, RIL, Bharat Forge, Max Financial Services, Adani Enterprises, Sula Vineyards, D-Link India, Apex Frozen Foods, JMC Projects (India), Speciality Restaurants, Axiscades Technologies, Supriya Lifescience, Everlon Synthetics, Lyka Labs, Kwality Pharmaceuticals, Starlog Enterprises, Reliance Capital जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Sula Vineyards की बाजार में कमजोर एंट्री, पैसा लगाने वालों को हर शेयर पर 1 रुपये का मुनाफा, अब क्‍या करें?

Bandhan Bank

Advertisment

निजी क्षेत्र के बैंक Bandhan Bank को एसेट रीकंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी से 8,897 करोड़ रुपये के बट्टे खाते वाले पोर्टफोलियो के लिए सिक्‍योरिटी रीसिप्‍ट कंसीडरेशन बेसिस पर 801 करोड़ रुपये की बाइंडिंग बिड प्राप्त हुई है. बैंक ने कहा कि वह स्विस चैलेंज मेथड के तहत बोली लगाएगा. बैंक को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को ग्रुप लोन और एसबीएएल राइट-ऑफ पोर्टफोलियो ट्रांसफर करने के लिए पहले ही बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी मिल चुकी थी.

Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्‍टॉक तोड़ेगा अपना रिकॉर्ड, 2910 रुपये तक जा सकता है भाव, क्‍या है वजह

Reliance Industries

मुकेश अंबानी की रिलनायंस इंडस्‍ट्रीज भारत में 2,850 करोड़ रुपये में जर्मन फर्म मेट्रो एजी के होलसेल ऑपरेशन का अधिग्रहण करेगी. रिलांयस इंडस्‍ट्रीज भारत के विशाल रिटेल सेक्‍टर में अपनी प्रेजेंस को और मजबूत करना चाहती है.

Bharat Forge

भारत फोर्ज ने कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए ग्रीन स्टील का उपयोग कर फोर्जिंग की सप्‍लाई शुरू की. कंपनी ने कल्याणी ग्रुप के एक भाग सारलोहा एडवांस्ड मैटेरियल्स द्वारा निर्मित और आपूर्ति किए गए ग्रीन स्टील का उपयोग करने वाले फोर्जिंग की आपूर्ति शुरू कर दी है. यह कार्बन फुटप्रिंट कम करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

Max Financial Services

मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ने कंपनी में 58.85 लाख शेयर (1.7%) खुले बाजार में 679.2 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे हैं. हिस्सेदारी की बिक्री 400 करोड़ रुपये की थी.

Adani Enterprises

अडानी ग्रुप की फोटोवोल्टिक मैन्‍युफैक्‍चकरंग एंड रिसर्च आर्मअडानी सोलर ने अपनी मुंद्रा सुविधा में बड़े आकार के मोनोक्रिस्टलाइन सिलिकॉन पिंड लॉन्च किए हैं. मोनोक्रिस्टलाइन सिल्लियां 21% से 24% तक की दक्षता के साथ सिलिकॉन आधारित पीवी मॉड्यूल से नवीकरणीय बिजली का उत्पादन करने के लिए स्वदेशीकरण को बढ़ावा देंगी.

Sula Vineyards

भारत की सबसे बड़ी वाइन बनाने वाली कंपनी आज यानी 22 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्‍ट होने जा रही है. आईपीओ में शेयर का अपर प्राइस बैंड 357 रुपये था.

D-Link India

दिग्‍गज निवेशक आशीष कचोलिया ने कंपनी में 2.13 लाख शेयर (0.6%) खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 242.56 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे हैं. उनके पास सितंबर 2022 तक कंपनी में 3.34% हिस्सेदारी या 11.86 लाख शेयर थे.

Bharat Forge Ril Bandhan Bank Adani Enterprises Stocks In Focus