scorecardresearch

Bank Bazaar लाएगा आईपीओ, FY24 में IREDA, Tata Technologies समेत इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

BankBazar will bring IPO: BankBazaar.com ने अगले 12-18 महीनों में अपना IPO लॉन्च करने की योजना बनाई है। DRHP के लिए फाइल करने से पहले, फिनटेक कंपनी का लक्ष्य पूंजी जुटाना है.

BankBazar will bring IPO: BankBazaar.com ने अगले 12-18 महीनों में अपना IPO लॉन्च करने की योजना बनाई है। DRHP के लिए फाइल करने से पहले, फिनटेक कंपनी का लक्ष्य पूंजी जुटाना है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
bankbazaar

BankBazar will bring IPO: Bankbazaar ने FY23 को 160 करोड़ रुपये का नेट रेवेन्यू दर्ज किया है, जो FY22 की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है.

BankBazaar will bring IPO: BankBazaar.com ने अगले 12-18 महीनों में अपना IPO लॉन्च करने की योजना बनाई है. DRHP के लिए फाइल करने से पहले, फिनटेक कंपनी का लक्ष्य पूंजी जुटाना है. इस योजना पर सलाह लेने के लिए कंपनी ने ICICI सिक्योरिटीज को नियुक्त किया है. इस बीच, Bankbazaar ने FY23 को 160 करोड़ रुपये का नेट रेवेन्यू दर्ज किया है, जो FY22 की तुलना में 60 फीसदी अधिक है.

कंपनी का क्या है कहना?

बैंक बाजार के सीईओ और सह-संस्थापक, आदिल शेट्टी का कहना है कि उस समय जब फरवरी 2023 में पीई/वीसी निवेश लगभग आधा हो गए हैं और आने वाले समय में आर्थिक मंदी और बढ़ेगी, उस समय हमारे पास बताने के लिए एक शानदार डेवलपमेंट स्टोरी है. उन्होंने कहा कि हमने FY23 में 60 फीसदी की वृद्धि हासिल की है. दूसरी तरफ देखें तो जनवरी और मार्च शुरू हुए IPO का सूखा अब खत्म होने वाला है. हाल ही तीन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हैं और आने वाले कई कंपनियां लिस्टिंग के लिए तैयार हैं.

Advertisment

IPO returns in FY23: 161 में से 63 IPO फेल, Paytm, LIC समेत इन कंपनियों के निवेशकों को हुआ घाटा

इन कंपनियों का आएगा आईपीओ

  • एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) आईपीओ के माध्यम से 350 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार रेगुलेटर सेबी के पास कागजात दाखिल किए हैं.
  • साही होटल्स (Samhi Hotels) 1,000 करोड़ रुपये सहित धन जुटाने के उद्देश्य से अपना आईपीओ डीआरएचपी सेबी को फिर से जमा किया है.
  • IREDA वित्त वर्ष 2024 में एक आईपीओ लॉन्च करने की उम्मीद है.
  • क्रिसकैपिटल समर्थित मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) आईपीओ के जरिए करीब 4,500-4,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. IPO इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में बाजार में आने की उम्मीद है.
  • टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ने पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं.
  • जेजी केमिकल्स (JG Chemicals) को आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी से फाइनल ऑब्जर्वेशन मिल चुका है.

Nestle ने घोषित किया 27 रुपये का अंतरिम डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट

FY23 में 63 IPO फेल

पिछले दो सालों में कई कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हुईं. इनमें से कई कंपनियों की लिस्टिंग बहुत ही धूमधाम से हुई, जिनसे सभी को उम्मीदें थीं. हालांकि यह अपने वादे पर खरा नहीं उतर पाई और इससे उन निवेशकों को भारी नुकसान हुआ, जिन्होंने उन पर दांव लगाया था. वित्तीय वर्ष 23 में FY23 में 161 IPO की लिस्टिंग हुए, जिसमें 50,514 करोड़ रुपये जुटाए गए. हालांकि इसमें से 63 IPO ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया. आंकड़ों के अनुसार FY23 में मात्र 24 IPO ही 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिए, जबकि बाकी 74 ने 10 फीसदी और 99 फीसदी के बीच रिटर्न दिया. जबकि FY22 में लिस्टिंग की संख्या 117 से कम थी, जिसमें 1.2 ट्रिलियन जुटाए गए. यह अमाउंट FY23 में IPO के जरिये इकट्ठे किए गए कुल राशि से दोगुनी से अधिक थी.

Bank Bazaar Ipo