/financial-express-hindi/media/post_banners/T4AsMy2FjaDBAm2Rxo7n.jpg)
जनवरी 2022 में बैंकों में रहेंगी 16 दिन छुट्टियां
नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2022 के दौरान देश के बैंकों में काफी छुट्टियां रहेंगी. जनवरी 2022 के 31 में से 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. साप्ताहिक छुट्टी के अलावा देश के बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. आरबीआई ने यह बताया है कि जनवरी 2022 में किस दिन बैंकों का ऑफलाइन कामकाज बंद रहेगा. हालांकि, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन चालू रहेगा. देश के राज्यों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में विशिष्ट अवसरों पर भी निर्भर करती हैं. इसलिए अपना काम समय रहते निपटा लें. अगर आप जनवरी 2022 में किसी काम से अपने बैंक की ब्रांच में जाने वाले हैं तो पहले जनवरी महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें.
जनवरी 2022 बैंक छुट्टियों की लिस्ट
1 जनवरी: नए साल का दिन
4 जनवरी: लोसूंग (सिक्किम)
11 जनवरी: मिशनरी डे (मिजोरम)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद दिवस
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति उत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस (आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु)
18 जनवरी: थाई पूसम (चेन्नई)
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
31 जनवरी: मी-डैम-मे-फी (असम)
इन वीकेंड पर भी बैंक बंद रहेंगे
2 जनवरी: रविवार
8 जनवरी: महीने का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
16 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: महीने का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
30 जनवरी: रविवार
Jhunjhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला के इस बैंकिंग शेयर में आई गिरावट, एक्सपर्ट्स बता रहे खरीदारी का सही वक्त